Suchnaji

झारखंड में पहली बार बोकारो प्राइवेट ITI में क्वालिटी सर्कल व 5-S सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट पर बड़ा कदम

झारखंड में पहली बार बोकारो प्राइवेट ITI में क्वालिटी सर्कल व 5-S सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट पर बड़ा कदम
  • सभी प्रतिभागियों से क्वालिटी सर्किल अभियान में भाग लेने का आह्वान किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। झारखण्ड में पहली बार क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया बोकारो (Quality Circle Forum of India Bokaro) चैप्टर द्वारा बोकारो प्राइवेट आईटीआई में क्वालिटी सर्किल (Quality Circle) एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट (5-S System of Workplace Management) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाट्न महाप्रबंधक (सीएसआर) एवं सचिव बोकारो प्राइवेट आईटीआई सीआर के सुधांशु द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर महाप्रबंधक (विजिलेंस-एस आर यू) एवं अवैतनिक सचिव (क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया, बोकारो चैप्टर) एमके  दूबे, सहायक महाप्रबंधक (बीपीएससीएल (BPSCL)) संजय सिन्हा, सहायक प्रबंधक(सी ओ एवं सी सी) एलवी सिंह, पूर्व उप महाप्रबंधक(बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant)) सुदामा प्रसाद, प्रिंसिपल( बोकारो प्राइवेट आई टी आई) एसबी पांडेय, वाइस प्रिंसिपल(बोकारो प्राइवेट आई टी आई) वी प्रसाद, बोकारो प्राइवेट आई टी आई के अन्य इंस्ट्रक्टर तथा लगभग 40 प्रतिभागी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा

कार्यशाला के आरम्भ में एसबी पांडेय (SB Pandey) ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सीआरके सुधांशु ने इंडस्ट्री में क्वालिटी सर्किल एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट (5-S System of Workplace Management) की महत्ता पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

सुधांशु ने कहा कि क्वालिटी सर्कल (Quality Circle) एक ऐसी विधा है, जिसके  माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास तो होता ही है इसके माध्यम से उस संस्था का भी विकास किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से क्वालिटी सर्कल (Quality Circle) अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। एमके दूबे ने इस अवसर पर कहा कि क्वालिटी सर्कल (Quality Circle) गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का एक अहम् पार्ट है जिसके जरिये हर क्षेत्र में गुणवत्ता को प्राप्त किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी

कार्यशाला के दौरान एलवी सिंह एवं संजय सिन्हा ने प्रतिभागियों को क्वालिटी सर्किल एवं 5-एस सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट (5-S System of Workplace Management) के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुदामा प्रसाद ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: BSP बोरिया गेट पर HTC के ट्रक के नीचे आई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बाइक, मचा हड़कंप