Suchnaji

Bokaro Mall Accident: सेल के डिप्लोमा इंजीनियर की बाल-बाल बची जान

Bokaro Mall Accident: सेल के डिप्लोमा इंजीनियर की बाल-बाल बची जान

-रितेश कुमार ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि भीड़-भाड़ वाले एरिया में इस तरह की घटना ने कई सवाल उठा दिए हैं।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर की जान बाल-बाल बच गई। बोकारो मॉल में हादसा की जद में कर्मचारी आने वाला ही था कि उसके कदम थम गए। नजरों के सामने दो मंजिल ऊपर से 4 बाई 2 साइज का शीशा जमीन पर आकर गिरा।
यह देख कर्मचारी वहीं दहशत में आ गया। तेज आवाज के साथ शीशा जमीन पर गिरा और चकना-चूर हो गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों को करोड़ों रुपए लौटाएगा SESBF, इधर-NPS पर बड़ा फैसला

कर्मचारी दहशत की वजह से वहीं काफी देर तक थम सा गया। मौत को सामने देख कर्मचारी ने मॉल प्रबंधन पर खासा नाराज भी हुआ। पुलिस को सूचित करने के लिए 100 नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL की महिला अधिकारियों की भीड़ से खुद बाहर हो गए BSP के ईडी, ओए पदाधिकारी, फिर हुई ये बात…

इसी तरह कर्मचारी बार-बार सीसीटीवी कैमरा चेक करने की मांग करता रहा, ताकि यह पता चल सके कि कहीं किसी ने कोई जानबूझकर हरकत तो नहीं की है। लेकिन मॉल प्रबंधन की ओर से सीसी टीवी कैमरा चेक नहीं कराया गया।

सोमवार शाम करीब 5 बजे बोकारो स्टील प्लांट के इलेक्ट्रो टेक्नीकल लैब में कार्यरत ओसीटी रितेश कुमार खरीदारी करने के लिए बोकारो मॉल पहुंचे थे। वहां शॉप में जाने से पहले किसी दोस्त से फोन पर बात करने लगे। बाहर ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी नजरों के सामने ऊंचाई से शीशा गिर गया। तेज आवाज से शीशा गिरते ही हड़कंप मच गया। भीड़ जुट गई थी। शॉपिंग करने वाले भी वहां से बाहर निकल गए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL की सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी JCSSI के मेंबर बने NJCS नेता वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, हरजित सिंह, राजशेखर मंत्री

रितेश कुमार ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि भीड़-भाड़ वाले एरिया में इस तरह की घटना ने कई सवाल उठा दिए हैं। रख-रखाव को लेकर कहीं न कहीं कोताही बरती गई है। रेलिंग का शीशा ठीक से नहीं लगने की वह से वह नीचे गिरा। इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *