Suchnaji

Bokaro Officers Association Election Result 2024: 58 वोट से एके सिंह जीते, अजय पांडेय महासचिव, वीएस नारायण बने कोषाध्यक्ष

Bokaro Officers Association Election Result 2024: 58 वोट से एके सिंह जीते, अजय पांडेय महासचिव, वीएस नारायण बने कोषाध्यक्ष

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से खबर है। बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव 2024 का रिजल्ट आ गया है। कोषाध्यक्ष पद पर वीएस नारायण चुनाव जीत गए हैं। भप्पी कुमार को रोमांचक मुकाबले में हराया है।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हुई। 1769 वोटर थे। लेकिन 1438 वोट पड़ा। सबसे पहले जेडआर पद के उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया गया। इसके बाद कोषाध्यक्ष का रिजल्ट आया। जनरल सेक्रेटरी पद पर वोटिंग के बाद अध्यक्ष पद पर डाले गए वोटों की गिनती हुई।

AD DESCRIPTION

अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार एके सिंह चुनाव जीत गए हैं। उनके प्रतिद्वंदी रवि भूषण को 687 वोट और एके सिंह को 745 वोट मिले। इस तरह महज 58 वोट से एके सिंह को जीत मिली।

इसी तरह महासचिव पद पर फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अजय पांडेय 98 वोट से जीत गए। मंतोष कुमार को 669 वोट ही मिले। अजय पांडेय को 761 वोट मिले। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर रवि भूषण पैनल के भप्पी कुमार को 673 मिले ही मिले। जबकि वीएस नारायण को 763 वोट मिले और और जीत गए।

जानिए ZR विजेता कौन-कौन हैं

ZONE-2: सुजीत राउत
ZONE-5: सेवताभ कुमार
ZONE-6: बृजेंद्र राम
ZONE-8: वीके विश्वकर्मा
ZONE-13: भुवनेश्वर पासवान
ZONE-14: अयूष कुमार
ZONE-19: जयंत कुमार
ZONE-21: कुमार रजनीष
ZONE-22: रजनीष कुमार
ZONE-23: डाक्टर मोहित कुमार, सुधा गिरी
Zone-24: अशोक कुमार
ZONE-28: रंचक कुमार पांडेय
ZONE-29: कौशल कुमार रॉय

जानिए किस जोन से कौन निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है…

जोन-1 कोक ओवन: डिप्टी मैनेजर लखविंदर सिंह
जोन-3 एसएमएस-1: मैनेजर प्रवीण कुमार
जोन-4 आरजीबीएस के सीनियर मैनेजर नंद कुमार
जोन-7 सीआरएम-3: एजीएम ललित मोहन
जोन-9 सिंटरिंग प्लांट: मैनेजर राजीव राज पटेल
जोन-10 आरएमएचपी: एजीएम बिभास दालुई
जोन-11 एचआरसीएफ: मैनेजर मनोज कुमार
जोन-12 ट्रैफिक: सीनियर मैनेजर ओम प्रकाश
जोन-15 टीबीएस: मैनेजर राजीव कुमार सिंह
जोन-16 ओजी एंड सीबीआरएस: मैनेजर प्रशांत किशोर
जोन-17 वर्क एडमिन: डिप्टी मैनेजर धनंजय रजक
जोन-18 डब्ल्यूएमडी: सीनियर मैनेजर शरद गंगवार
जोन-20 आइए: डिप्टी मैनेजर बिनोद कुमार सिंह
जोन-25 प्रोजेक्ट: सीनियर मैनेजर एके सुधांशु
जोन-26 पर्सनल: जूनियर आफिसर कुमार सौरभ
जोन-27 सीएंडआइटी: असिस्टेंट मैनेजर बिमल कुमार मीणा