Bokaro Steel Plant: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 2 के चौथे स्टोव का ऑपरेशन शुरू, कोक की खपत और उत्पादन लागत होगी कम

Bokaro Steel Plant: Operation of the fourth stove of BSL's Blast Furnace 2 started, coke consumption and production cost will be reduced
ब्लास्ट फर्नेस #02 में स्थापित चौथे स्टोव की मदद से हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।\

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro STeel plant – BSL) के ब्लास्ट फर्नेस 2 में स्थापित चौथे स्टोव का सफल संचालन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) एमके हयांकी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) एनके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय के साथ ब्लास्ट फर्नेस विभाग के महा प्रबंधक मानस सरकार, श्याम सुन्दर, कंचन कुमार, महेंद्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक एसके शुक्ला, मो. ज़हीर कुरैशी तथा वरीय अधिशासी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा

ब्लास्ट फर्नेस #02 में स्थापित चौथे स्टोव की मदद से हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकेगा, जिसके फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस #02 के परिचालन में न केवल तापीय स्थिरता आएगी, बल्कि कोक की खपत और उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बनाए रखने से ब्लास्ट फर्नेस #02 की उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता एवं कार्यक्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पूर्व डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के बारे में ये कहा

इस परियोजना को सेल की रांची स्थित इकाई सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परामर्श से औद्योगिक तकनीकी समाधान प्रदान करने वाली संस्था एसएमएस-इंडिया के द्वारा सम्पूरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता संगठन के सतत तकनीकी उत्कृष्टता और समर्पित टीम भावना का परिणाम है तथा हमें भविष्य में भी इस प्रकार की उन्नत तकनीक के प्रयोग से उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट