
- कार्यस्थल पर सुरक्षा सामग्री सेफ़्टी शू, जैकेट और कास्टर में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कराने की मांग की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) ने बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप न्यू के नए मुख्य महाप्रबंधक पीबीआर राव से कई विषयों पर चर्चा की। एसएमएस-न्यू विभाग से संबधित मुद्दों पर वार्ता की।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला
बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय कमेटी सदस्य शम्भु कुमार के निर्देशानुसार आनंद कुमार रजक बोकारो यूनिट उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक को कार्यभार संभालने पर फेडरेशन की तरफ से बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर
कार्यस्थल पर सुरक्षा सामग्री जैसे कि सेफ़्टी शू, हीट रेज़िस्टेंट जैकेट आदि समय से वितरण और कास्टर में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कराने की मांग की गई। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि आप सभी फ़ेदेरेशन के सदस्य उत्पादन में अपना सहयोग करें और चूँकि आपकी सभी मांगे जायज है और सीधे उत्पादन से जुड़ी हुई है। इसलिए इसे अवश्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार
विदित हो कि फेडरेशन के पूर्व मासिक बैठक में शम्भु कुमार ने सभी विभागों को यह सुझाव दिया था कि विभागों से संबधित मुद्दों पर विभागीय समिति ही विभागीय प्रबंधन से वार्ता करेगी, क्यूंकि फेडरेशन एक लोकतांत्रिक संगठन है और जब तक संगठन में अधिकारों का विकेंद्रीकरण नहीं होता उसमे पूर्ण लोकतंत्र नहीं रहता।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा
वार्ता में फेडरेशन से एसएमएस-न्यू विभाग के ओलिवर सुरिन अध्यक्ष, अजित कुमार, आकाशदीप तिर्की उपाध्यक्ष, रमेश कुमार कोषाध्यक्ष, जीवन दास सचिव, आनंद कुमार एवं संदीप कुमार कार्यकारिणी सदस्य, छोटू मांझी और मीठू आदि उपस्थित रहे।