Bokaro Steel Plant Update: CISF लाठीचार्ज में 18 से ज्यादा जख्मी, टूटे हाथ-पैर, फंटे सिर, स्कूलों पर ये खबर

Bokaro Steel Plant Update More than 18 injured in CISF lathicharge broken arms and legs head injuries, this news on schools
विस्थापित परिवार की महिलाएं भी जख्मी हुई हैं। एक अभ्यर्थी की मां फातिमा पर भी सीआइएसएफ जवानों की लाठी बरसी।

THE PENTECOSTAL ASSEMBLY SCHOOL को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर सीआइएसएफ से झड़प में 18 से ज्यादा विस्थापित परिवार के सदस्य जख्मी हुए हैं। बोकारो जनरल हॉस्पिटल-बीजीएच में भर्ती कराए गए हैं। किसी का सिर फंटा है।

किसी का हाथ तो किसी का पैर टूट गया। हड्डी टूटने और सिर फंटने के केस सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। विस्थापित परिवार की महिलाएं भी जख्मी हुई हैं। एक अभ्यर्थी की मां फातिमा पर भी सीआइएसएफ जवानों की लाठी बरसी। चोट लगने से हाथ की हड्डी टूट गई। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी गुलाम जिलानी का पैर टूटा।

इसी तरह अन्य अभ्यर्थी को भी गहरी चोट लगी है। अपनों का हालचाल जानने के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल-बीजीएच के बाहर भीड़ उमड़ी है।

हंगामे को देखते हुए शुक्रवार को स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। प्राइवेट स्कूल THE PENTECOSTAL ASSEMBLY SCHOOL को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी तरह अन्य स्कूलों में भी बंदी की तैयारी है। इसलिए आप अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले स्कूल प्रबंधन से बात कर लें। संपर्क करने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजिएगा।

इधर-मेन गेट और स्टील गेट खोलकर रात पौने 11 बजे बी शिफ्ट वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाला गया। बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के महासचिव दिलीप कुमार ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन करने वालों से बातचीत के बाद बीच का रास्ता निकाला गया था। प्लांट के अंदर फंसे लोगों को घर जाने की छूट दी गई। इसके बाद कार्मिक अपने घरों की ओर रवाना हो गए।