Bokaro Steel Plant: डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी के विजेता सम्मानित, डीआइसी से मिला चेक

Bokaro Steel Plant: Winners of Director Incharge Trophy honored, received cheque from DIC
निदेशक प्रभारी बीके. तिवारी ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रतिबद्धता एवं टीम भावना की सराहना की।
  • विजेता टीम बोकारो स्टील प्लांट का प्रतिनिधित्व आगामी ‘चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 प्रतियोगिता में करेगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल द्वारा आयोजित ‘डायरेक्टर-इन-चार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25’ प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया।

कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रतिबद्धता एवं टीम भावना की सराहना की।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजना) अनीश सेनगुप्ता, प्रभारी-बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास तथा मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) नीता बा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि बीके. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा प्रबंधक किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं। वे जटिल परिस्थितियों में नवाचारी सोच और प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं तथा संगठन के भविष्य के नेतृत्व की आधारशिला बनते हैं। उन्होंने युवा प्रबंधकों को निरंतर सीखने और संगठन की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया. अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी और रणनीतिक सोच तथा व्यावसायिक दक्षताओं को लगातार विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उल्लेखनीय है कि ‘डायरेक्टर-इन-चार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स – 2024-25’ प्रतियोगिता का आयोजन विगत 30 और 31 जनवरी 2025 को बोकारो स्टील प्लांट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में किया गया था, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा एन. हेमरोम, वरीय प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एवं टेली कम्युनिकेशन) वाई.एस.एन. रेड्डी तथा उप प्रबंधक (फायर सर्विसेज) अनिरुद्ध डी. रामटेके शामिल थे।

यह टीम बोकारो स्टील प्लांट का प्रतिनिधित्व आगामी ‘चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स – 2024-25’ प्रतियोगिता में करेगी, जिसका आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (एमटीआई), रांची में किया जाएगा

प्रथम रनर-अप टीम में सहायक महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) चंदन कुमार, प्रबंधक (मार्केटिंग) तनु प्रिया और प्रबंधक (सीटीएस) जी. स्नेहा राजू शामिल थे। वहीं, द्वितीय रनर-अप टीम में प्रबंधक (आरसीएल) शुभम, प्रबंधक (जीयू) मन कुमार मिश्रा और सहायक प्रबंधक (जीयू) मनीष स्नेही सम्मिलित थे। र्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) अमित आनंद द्वारा किया गया।