बोकारो स्टील प्लांट का समर कैंप शुरू, 478 बच्चे सीख रहे 12 खेलों की बारीकी

Bokaro Steel Plant's summer camp begins, 478 children are learning the intricacies of 12 games
समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 8 से 15 साल तक के लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।
  • बीएसएल का ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर आरंभ।
  • ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 03 जून तक चलेगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel plant) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 2025 (Summer Sports Training Camp 2025) का आगाज हो गया है। शिविर का उद्घाटन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) कुंदन कुमार ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%

इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआर के सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश, सहायक महा प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएँ) सुभाष रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, मीडिया कर्मी, बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BAKS की मांग: SAIL अधिकारियों की करें छटनी, कर्मचारियों की भर्ती, ये है मैनपॉवर आंकड़े

उद्घाटन के पश्चात रजक ने बच्चों तथा अभिभावकों को 3 जून तक चलने वाली इस शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 8 से 15 साल तक के लगभग 478 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो टाउनशिप सेक्टर 2ए के ट्रांसफार्मर में भीषण आग, कार्मिकों की बढ़ी मुसीबत, हड़कंप

बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज एवं तीरंदाजी शामिल है। इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिए जाएंगे,जहां समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है। ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 03 जून तक चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें