बोकारो हिंसा: हर 15 तारीख को बैठक, 50-50 को मिलेगी नौकरी, सांसद ढुलू महतो बोले-सीआइएसएफ पर हो हत्या का मुकदमा

Bokaro violence: Meeting on every 15th, 50-50 people will get jobs, MP Dhulu Mahato said- CISF should be prosecuted for murder
पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी का पत्र सौंपा गया।
  • प्रदर्शन करने पर सीआइएसएफ के लठैत ने लाठीचार्ज किया।
  • लाठी मारने वाले सीआइएसएफ जवान पर हत्या का मुकदमा हो।
  • 302 के केस में गिरफ्तारी होनी चाहिए। दोषियों पर एक्शन की मांग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Seel Plant) में नौकरी की मांग को लेकर करीब 35 घंटे तक बवाल मचा रहा। अब स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। सांसद ढुलू महतो की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी का पत्र सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन (Bokaro STeel Plant Management) पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा आंदोलनकारियों के बाप-दादा ने बीएसएल को जमीन दी, ताकि प्लांट लगे। इस शर्त पर नौकरी दी थी कि नौकरी दी जाएगी। लेकिन, आज तक सबको घुमाया जा रहा है। 1500 लोगों को अप्रेंटिशिप कराने के बाद भी नौकरी नहीं दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

प्रदर्शन करने पर सीआइएसएफ के लठैत ने लाठीचार्ज किया। प्रेम महतो की जान चली गई। लाठी मारने वाले सीआइएसएफ जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 302 के केस में गिरफ्तारी होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

सांसद ने बताया उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें तय हुआ है कि हर माह की 15 तारीख को बीएसएल प्रबंधन के साथ बैठक होगी। जिमसें करीब 1500 लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। हर माह 50-50 को ठेके पर रखा जाए। परमानेंट कैसे हो, इसका प्रस्ताव सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) को भेजा जाएगा। शहीद स्मारक बनाने के लिए बीएसएल से जमीन मांगा गया है, प्रबंधन जमीन देने को तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

सांसद ने कहा-बीएसएल दोषी है। प्रबंधन ने लापरवाही की वजह से प्रेम की जान गई है। अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना के बाद हम शांत नहीं होने वाले नहीं है। आसामाजिक तत्वों को भी बख्शा नहीं जाएगा। जात-पात, बाहरी-भीतरे के नाम पर किसी को नहीं चलने दिया जाएगा। सबकी मदद करनी है। गरीब को न्याय दिलाना है। बाहरी-भीतरी के नाम पर राजनीतिक रोटी न सेंके।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी