
- वित्त एवं वाणिज्य से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शुक्रवार को “Developing Finance and Commercial Acumen” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ उनके वित्तीय एवं वाणिज्यिक कौशल को विकसित कर उन्हें व्यापारिक निर्णयों में सशक्त रूप से सहभागी बनाना था।
ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) निर्मल कुमार सिंह उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 33 अधिशासी ने भाग लिया. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने पर बल दिया तथा उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी वातावरण में वाणिज्यिक दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है। मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) निर्मल कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को वर्तमान बदलते व्यावसायिक परिवेश में अत्यंत उपयोगी बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट की वित्तीय स्थिति, मूलभूत लागत निर्धारण एवं निर्णय-निर्माण प्रक्रिया, वित्तीय विवरण एवं विश्लेषण तथा व्यवसाय के वाणिज्यिक पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
कार्यक्रम का संचालन अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऋषिकेश रंजन, पर्यवेक्षक तथा सिधो चरण मुर्मू, प्रशिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: इसी साल से नए विधानसभा में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, डेडलाइन तय