Suchnaji

Breaking News: Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, लोहे की पाइप छिटकी, मजदूर की हड्‌डी टूटी, प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

Breaking News: Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, लोहे की पाइप छिटकी, मजदूर की हड्‌डी टूटी, प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती
  • सेल बीएसपी के प्लेट मिल में सोमवार को हादसा हो गया। कन्वेयर मेंटेनेंस के दौरान हादसा से मजदूर का बायां हाथ फ्रैक्चर।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। बीएसपी के प्लेट मिल में लोहे की लाइप छिटक गई, जिससे पास में काम कर रहे मजदूर तो बाल-बाल बच गए, लेकिन दूर खड़ा ठेका श्रमिक चपेट में आ गया। करीब 6 फीट लंबी पाइप टूटकर दो हिस्से में हो गई। 48 साल के इमान लाल के हाथ पर चोट लगी, जिससे उसकी हड्‌डी टूट गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने शिरोमणि, पत्नी को भी मिला सम्मान

AD DESCRIPTION

मौके पर मौजूद कार्मिकों ने एम्बुलेंस बुलाया और मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। इसके बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। एक्स-रे आदि हो ही रहा था, तभी सरकार ठेका कंपनी का सुपरवाइजर सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचा और निजी अस्पताल में उपचार कराने की बात बोलकर जख्मी मजदूर को अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township में डेंगू का प्रकोप, सेक्टर 2 की 2 पार्षदों संग नागरिकों का टीए बिल्डिंग पर हंगामा

प्लेट मिल के कार्मिकों ने बताया कि मजदूर की जान बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा होता। प्लेट मिल के स्क्रैप को हटाने के लिए जिस कन्वेयर का इस्तेमाल किया जाता है, उसका मेंटेनेंस सोमवार को किया जा रहा था। लोहे का कन्वेयर होता है। इसकी प्लेट कई पीस में होती है। स्पॉकेट में घूमती रहती है। इसके प्लेट को टाइट करने की प्रक्रिया चल रही थी।
16-18 एमएम थिकनेस की करीब 6 फीट लंबी पाइप में फंसाकर क्रेन के जरिए खींचा जा रहा था। इसी तरीके से अक्सर काम होता है। क्रेन से खींचते समय पाइप टूट गई और एक हिस्सा छिटक गया। करीब तीन-चार मजदूर कन्वेयर के पास काम कर रहे थे, वे बाल-बाल बच गए। कन्वेयर से करीब 15-20 मीटर दूर इमान लाल काम कर रहा था, जो चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि बायें हाथ की हड्‌डी टूट गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के लोगों को उपभोक्ता फोरम से मिला न्याय, हाउसिंग बोर्ड को देना पड़ा 3.65 करोड़, खाते में आया पैसा, मना जश्न