Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के DIC का अतिरिक्त चार्ज Director Technical, Projects & Raw Materials मनीष राज गुप्ता को

Breaking News: Additional charge of DIC of Bhilai Steel Plant to Director Technical, Projects & Raw Materials Manish Raj Gupta
MANIT भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक मनीष राज गुप्ता ने 1991 में दुर्गापुर स्टील प्लांट से करियर शुरू किया था।
  • दुर्गापुर स्टील प्लांट के अलावा इस्को बर्नपुर, बोकारो स्टील प्लांट और कारपोरेट आफिस में कार्य का अनुभव है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज का अतिरिक्त चार्ज मनीष राज गुप्ता को दिया गया है। अनिर्बान दासगुप्ता के रिटायरमेंट के बाद अब मनीष राज गुप्ता को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहज़ीब: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कार्मिक अतहर अफज़ल ने दान की मंदिर को अपनी जमीन, मुहब्बत का पैगाम

मनीष राज गुप्ता वर्तमान में सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं और कच्चा माल) के पद पर कार्यरत हैं। MANIT भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, श्री गुप्ता ने 1991 में दुर्गापुर स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के रूप में सेल के साथ अपना करियर शुरू किया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेहत से घिनौना मज़ाक, सूअर चाट रहे थाली-प्लेट, आप करते हैं उसी में नाश्ता

इस्पात उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव वाले एक निपुण पेशेवर, उन्होंने सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में काम किया है, जबकि लगातार उत्कृष्ट तकनीकी विशेषज्ञता, परिचालन उत्कृष्टता और नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: 43वें बैच के SOT परिवार संग जब मिल-बैठे और फिर….

मनीष गुप्ता ने अपनी विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से सेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप की दक्षता और सुरक्षा में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2019 में, वे बोकारो स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक बने और विभिन्न प्रौद्योगिकी उन्नयन का नेतृत्व किया और आधुनिकीकरण परियोजनाओं का हिस्सा रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल

बाद में इस्को स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के रूप में उन्होंने स्थिरता, लागत अनुकूलन और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया। सेल के कॉर्पोरेट कार्यालय में, उन्होंने कार्यकारी निदेशक प्रभारी (संचालन) के रूप में कार्य किया, परिचालन दक्षता और रणनीतिक समन्वय को बढ़ाया।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

30 अप्रैल को अनिर्बान दासगुप्ता रिटायर हो चुके हैं। दो दिन बाद कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज का नाम तय किया गया है। सेल प्रबंधन के प्रस्ताव पर इस्पात मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। जबकि चर्चा थी कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन