Suchnaji

Bhilai Steel Plant में विस्फोट, कर्मचारी झुलसा

Bhilai Steel Plant में विस्फोट, कर्मचारी झुलसा
  • SMS 3 के स्लैग यार्ड में सोमवार शाम करीब 5 बजे हादसा हुआ। स्लैग को पलटते समय विस्फोट हो गया, इसकी वजह से कर्मचारी झुलस गया है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Plant) में भीषण हादसा हो गया है।

कार्य के दौरान होने से होने से एक कर्मचारी चपेट में आ गया है। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। अधिक झुलसने की वजह से कर्मचारी को सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  BSP बायोमेट्रिक पर खुलासा: भाजपा का आरोप-कांग्रेस सरकार रहते बनी थी सहमति

बताया जा रहा है कि SMS 3 के स्लैग यार्ड में सोमवार शाम करीब 5 बजे हादसा हुआ। स्लैग को पलटते समय विस्फोट हो गया, इसकी वजह से कर्मचारी झुलस गया है।

बताया जा रहा है कि जिस प्वाइंट पर स्लैग गिराया गया, वहां पहले से पानी रहा होगा, जिसकी वजह से विस्फोट हुआ। विस्फोट होने से ही आग भी लगी। ऑपरेटर का दोनों हाथ झुलस गया है। जख्मी कर्मी एफएसएनएल के विनोद कुमार हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Lease Deed:  Bhilai टाउनशिप में ट्रांसफर और लीज की शेष राशि भुगतान केस की लीज डीड रजिस्ट्री शुरू

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 3 के स्लैग पिट क्रमांक 6 में आज शाम थिंबल खाली करने की प्रक्रिया के दौरान निकट में FSNL के स्किल्ड ठेका श्रमिक, पोकलेन ऑपरेटर, विनोद कुमार पवनयील, उम्र 49 साल पर गर्म स्लैग के हल्के छींटे पड़ने से हाथ और दाईने पैर पर चोट लगी। घटना से पोकलेन को भी नुकसान पहुंचा।

विनोद कुमार को लगभग 5.30 बजे संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनके दोनो हाथ और दाहिने पैर में बर्न इंजुरी हुआ है।