Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के मकान का ऊपरी हिस्सा ढहा, जूनियर इंजीनियर को छूकर निकली मौत

Breaking News Upper part of BSP house collapsed, Junior Engineers life saved
बीएसपी रेल मिल के लांग रेल सेक्शन से जूनियर इंजीनियर अजय टप्पू सेक्टर 8 के सड़क नंबर 30 ब्लॉक 9 में रहते हैं।
  • महज 3 मिनट पहले गाड़ी को खड़ी करके जूनियर इंजीनियर घर के अंदर गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में बड़ा हादसा हो गया है। जूनियर इंजीनियर और परिवार वालों की जान बाल-बाल बच गई, अन्यथा अनहोनी होनी तय थी। बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा बरसात से पहले ही ढह गया।

हल्की बारिश में ही बीएसपी के मकानों ने अपनी हकीकत दिखानी शुरू कर दी है। महज 3 मिनट पहले गाड़ी को खड़ी करके जूनियर इंजीनियर घर के अंदर गए। अचानक से तेज आवाज के साथ बाहरी हिस्सा ढह गया। आवाज सुनते ही बाहर झांककर देखा, तो रूह कांप उठी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BAKS की मांग: SAIL अधिकारियों की करें छटनी, कर्मचारियों की भर्ती, ये है मैनपॉवर आंकड़े

कुछ पल के लिए वहीं ढहर से गए। इसके बाद अपने साथियों को फोन करके सूचित किया। बीएसपी के मेंटेनेंस आफिस फोन लगाकर जानकारी दी। वहां फोन उठाने वाले कार्मिक ने कहा-बरसात से पहले ही गिर गया।

रेल मिल के लांग रेल सेक्शन से जूनियर इंजीनियर अजय टप्पू सेक्टर 8 के सड़क नंबर 30 ब्लॉक 9 में रहते हैं। ईक्यू 1 कैटेरगी के 2बीए टाइप के आवास है। रविवार को दोपहर करीब 12 के आसपास घटना हुई। सीढ़ी के बाहर का ऊपरी हिस्सा ढहने से हड़कंप मच गया है। पत्थर के छोटे-छोटे बोल्डर नीचे गिरे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%

निश्चित रूप से यहां कोई होता तो जान बचनी नामुमकिन थी। अजय की 3 साल की बेटी इसी स्थान पर खेलते है। अच्छा यह था कि अजय की पत्नी और बेटी रांची गए हुए हैं। घर में कोई था नहीं। जबकि नीचे के फ्लोर में एक अन्य परिवार रहता है। कपड़े सुखाने के लिए वहां डाल रखे थे। अजय की स्कूटी के ऊपर पूरा मलबा गिरने से वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें