बीएससी आफिसर्स एसोसिएशन: फिटनेस का मंत्र देने निकला साइकिल का कारवां

BSP Officers Association A bicycle caravan set out to spread the mantra of fitness (1)
प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शहीद उद्यान, परिवार चौक, रेल चौक, सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।

इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन व बीएसपी साइकिलिंग क्लब का संडे ऑन साइकिल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान के तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब ,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 11वें सप्ताह इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।

इस का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे प्रगति भवन से किया गया है तथा साइकिल पोलो इंडिया टीम के खिलाड़ी एस संतोष राव (इंडियन आर्मी) तथा यशवंत कुमार (इंडियन एयरफोर्स) ने हरी झंडी दिखाकर इस सायकल रैली को रवाना किया।
यह आयोजन भिलाई साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष तथा सेफी,चेयरमेन श्री नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इस साइकिल रैली में दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच विकास कुमार, राजेन्द्र जोशी, विजय पांडेय, विकास पात्रो एवं गौतम तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शहीद उद्यान, परिवार चौक, रेल चौक, सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।