
- नागरिकों ने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, कूड़े और अनधिकृत दुकानों की उपस्थिति की शिकायत की थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मुख्य महाप्रबंधक (TA & CSR) उत्पल दत्ता अब सड़क पर नजर आ रहे हैं। जनता की शिकायत पर टाउनशिप के हालात से खुद वाकिफ हो रहे हैं। बुधवार को भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में सिविक सेंटर, सेक्टर 4 मार्केट और सेक्टर 7 मार्केट के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जेल दुर्ग: सजा भुगत रहे बंदी जेल में सीख रहे रोजगार की कला
सीजीएम ने दौरे के दौरान यह देखा गया कि:
– सेक्टर 7 मार्केट में, कई दुकानदारों ने बिना अनुमति के बीएसपी भूमि पर अनधिकृत निर्माण किया है।
– सिविक सेंटर में अंग्रेजी वाइन की दुकान को होटल व्यापार के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन दुकानदार इसके बजाय अंग्रेजी शराब की दुकान चला रहा है। इसके अलावा, पीछे की ओर अनधिकृत निर्माण करके देशी शराब की दुकान चलाई जा रही है।
– पास में तीन बड़े “चखना” केंद्र खोले गए हैं, जिन्होंने 1.09 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया है। हालांकि, ये केंद्र डिस्पोजेबल गिलास, प्लेट, पानी के पाउच और प्लास्टिक की शीट बेच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कूड़ा और प्रदूषण हो रहा है।
– सेक्टर 4 मार्केट में, कुछ विक्रेता अनधिकृत ठेले चला रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला
नगर सेवा विभाग इन अनधिकृत निर्माणों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा। चखना केंद्रों को प्लास्टिक की गिलास और पाउच न बेचने का निर्देश दिया गया है। नागरिकों ने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, कूड़े और अनधिकृत दुकानों की उपस्थिति की शिकायत की थी।