Suchnaji

BSP DIC Cricket Tournament: आंध्रा यूनिवर्सिटी और IIMM के बीच फाइनल, सेक्टर-1 ग्राउंट पहुंचिए शनिवार शाम

BSP DIC Cricket Tournament: आंध्रा यूनिवर्सिटी और IIMM के बीच फाइनल, सेक्टर-1 ग्राउंट पहुंचिए शनिवार शाम
  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन एवं एससी एंड सीए के संयुक्त तत्वावधान में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी-2023 का भव्य आयोजन 17.03.2023 से किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों ने क्रिकेट के मैदान जमकर पसीना बहाया। लीग मैच में खूब चौके-छक्के जड़े। अब फाइनल की बारी है। लंबा इंतजार करने के बाद फाइनल मैच होने जा रहा है। बीएसपी के सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार शाम 6 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: Gratuity Ceiling: ग्रेच्युटी सीलिंग नहीं हुई वापस, फिर भी SAIL कर्मचारी को मिला 23 लाख तक, ये है वजह

AD DESCRIPTION

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आंध्रा यूनिवर्सिटी और आइआइएमएम की टीम आमने-सामने होगी। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन एवं एससी एंड सीए के संयुक्त तत्वावधान में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी-2023 का भव्य आयोजन 17.03.2023 से किया गया। जिसका फाइनल मैच 17.06.2023 को आंध्रा यूनिवर्सिटी एवं आईआईएमएम के मध्य होगा। इस प्रतियोगिता में 17 एलुमनी टीम के बीच 35 मैच आयोजित किए गए थे।

विदित हो कि डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी-2023 के सेमी फाइनल में आईआईएमएम ने सीएसवीटीयू पर 9 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई तथा दूसरे सेमी फाइनल में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने एनआईटी-रायपुर पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *