-
प्रेरणा, समर्थन और संवाद का प्रतीक रहा नेतृत्व अनिर्बान दासगुप्ता को उनकी अगली पारी के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दी शुभकामनाएं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज (DIC) अनिर्बान दासगुप्ता के सेवानिवृत्ति के अवसर पर संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियर्स समुदाय की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त किया गया।
एसोसिशन ने कहा-अपने कार्यकाल के दौरान दासगुप्ता ने संयंत्र संचालन के साथ-साथ कर्मचारियों के साथ संवाद बनाए रखने को भी प्राथमिकता दी। वे डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन से समय-समय पर संवाद करते रहे तथा उनसे जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने में रुचि दिखाते रहे। लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन जैसे मंचों पर भी उन्होंने कर्मचारियों के सवालों को गंभीरता से सुना और निराकरण प्रदान करने में हमेशा प्रयासरत रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि “अनिर्बन दासगुप्ता अच्छे उत्पादन के अलावा कर्मचारियों के साथ बेहतर संवाद में विश्वास रखते थे, यही उनकी कार्यशैली की खासियत रही है।” उन्होंने आगे कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स के महत्व को समझकर उनके कैरियर ग्रोथ हेतु उनकी हमेशा सकारात्मक सोच रही, मैने इस हेतु जब भी चर्चा की उन्होंने हमेशा गंभीरता से सुनकर उसके समाधान हेतु प्रयास किया
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
भिलाई स्टील प्लांट में ‘पदनाम’ को सेल के अन्य संयंत्रों से पहले लागू किया गया, जो भिलाई मैनेजमेंट की सराहनीय पहल रही।डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से दासगुप्ता को सेवानिवृत्ति के उपरांत सुखद, स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं दीं।