Suchnaji

BSP NEWS: इंसेंटिव रिवार्ड स्कीम रिवाइज न होने संग कई तकलीफों से जूझ रहे URM कर्मी

BSP NEWS: इंसेंटिव रिवार्ड स्कीम रिवाइज न होने संग कई तकलीफों से जूझ रहे URM कर्मी
  • खाद्य पदार्थ बनाने मे प्रयुक्त सामग्री यथा कुकिंग तेल, आटा, मैदा, बेसन तथा अन्य खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल की समस्याओं को लेकर बीएसपी नॉन एक्स यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात की। URM के प्रोडक्शन इंप्रोवमेंट, सेफ्टी, वाटर कूलर, सड़क आदि विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। बीएसपी अनाधिशासी कर्माचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शून्य दुर्घटना, सेफ्टी, प्रोडक्शन आदि समस्याओं के समाधान की मांग की है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सोमवार को बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने यूआरएम के मुख्य महाप्रबंधक अनिशेन दाश गुप्ता से मिलकर यूआरएम में कई समस्याओं पर चर्चा कर उसका निदान हेतु कदम बढ़ाया। बातचीत के क्रम में मुख्य महाप्रबंधक दास ने बताया कि यूआरएम में इंसेटिव रिवार्ड में सुधार हेतु वह उच्च प्रबंधन को पत्र लिख चुके है तथा फिर से यूनियन द्वारा लिखे पत्र को ऊपर बढ़ाएंगे। साथ ही यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

AD DESCRIPTION

मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान अध्यक्ष अमर पटेल, उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई, महासचिव अभिषेक सिंह, उप महासचिव नवीन कुमार ध्रुव, कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष टिकेंद्र पटेल , सचिव अजय वासनिक तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार राठौर, दीपक कुमार साहू, महेंद्र सिंह, हनुमान मीणा,धनंजय कुमार, निरंजन कुमार, अखिलेश कुमार, विश्वमूर्ति तिवारी, नितेंद्र कुमार,
विमलेश कुमार, प्रदीप टोप्पो आदि उपस्थित रहे।

जानिए किन-किन विषयों पर चर्चा और मांग पत्र सौंपा गया…
1) युआरएम के इंसेंटिव रिवार्ड को रिवाइज्ड कराया जाए।
2) खाद्य पदार्थ बनाने मे प्रयुक्त सामग्री यथा कुकिंग तेल, आटा, मैदा, बेसन तथा अन्य खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराने की मांग।
फूड इंस्पेक्टर द्वारा जारी सर्टिफिकेट के बाद ही कैंटीन संचालकों को कैंटीन संचालन की अनुमति दी जाए।
3) सड़क के गड्‌ढों के कारण हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है।
4) क्रेन रिपेयर जोन में वेंटिलेसेशन नहीं होने के कारण काम करने में काफी कठिनाइयां होती है।
5)यूआरएम का प्रत्येक सेक्शन कार्यालय में कर्मचारियों को बैठने हेतु आरामदायक फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाए।
6) यूआरएम के प्रत्येक सेक्शन में कर्मचारियों को पीने के लिए एक्वागार्ड युक्त वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए।
7) यूआरएम कैंटीन में दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की प्रत्येक सप्ताह फूड इंस्पेक्टर से जांच कराया जाए।
8) यूआरएम कर्मियों के लिए अच्छे कार्य करने पर मुख्य महाप्रबंधक श्रेष्ठता पुरस्कार के रूप में विशेष प्रोत्साहन राशि शुरू की जाए।
9) वित्त वर्ष शुरू होते ही अप्रैल माह में सभी कर्मचारियों को सभी तरह की सुरक्षा उपकरण उचित गुणवत्ता का मुहैया कराई जाए।
10) फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों के तहत ओवर टाइम काम करने वाले कर्मचारियों को ओवर टाइम भत्ता दिलवाने का प्रबंध किया जाए।
11) संघ के सदस्यों के साथ विभागीय यूनियन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाए, जिसकी मीटिंग प्रत्येक माह कम से कम एक बार अवश्य हो।
12) फर्नेस चिमनी के नजदीक एवं टैंडम मिल के नजदीक टॉयलेट को सुधार किया जाए तथा नल की टोटी को ठीक किया जाए, जिससे की हजारों लीटर पानी की बचत हो सके।
13) URM के मुख्य मार्ग में metal scale गिरने के कारण गाड़ियों के पंक्चर हमेशा होते रहते है, उस रास्ते की साफ सफाई रेगुलर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *