Suchnaji

BSP OA Election: महासचिव पद पर परविंदर सिंह ने 1232 वोट से श्रीनिवास को हराया, ओए पर दोबारा पूरी कमेटी काबिज

BSP OA Election: महासचिव पद पर परविंदर सिंह ने 1232 वोट से श्रीनिवास को हराया, ओए पर दोबारा पूरी कमेटी काबिज

-एनके बंछोर बतौर अध्यक्ष और अंकुर मिश्र कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में लगातार दूसरी बार महासचिव पद पर परविंदर सिंह काबिज हो गए हैं। एकतरफा जीत हासिल कर ली है। कोक ओवन के सीनियर मैनेजर परविंदर सिंह ने एलएंडए के एम. श्रीनिवास को 1232 से अधिक वोटों से हराया है। परविंदर सिंह को 1536 और एम श्रीनिवास को 304 वोट मिला है। एक वोट इनवैलिड हो गया है।

पहले राउंड की मतगणना में श्रीनिवास मारू पिछड़ चुके थे। मारू को 20 तो परविंदर सिंह को 80 वोट मिले थे। इस तरह बढ़त की शुरुआत अंत तक बनी रही। इसी के साथ पुरानी कमेटी दोबारा सत्ता में आ गई है। एनके बंछोर बतौर अध्यक्ष और अंकुर मिश्र कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

वहीं, जेडआर का नतीजा भी आ रहा है। कोक ओवन से प्रदीप मेनन और वीरेंद्र ने जीत हासिल किया है। ब्लास्ट फर्नेस से सुनील क्षीरसागर और राधाकिशुन ने जीत हासिल की है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से निखिल पेठे और दीपांदु सामंता विजयी हुए।

एसपी और ओएचपी से संतोष सिंह और सुरेश चंद्र साहू चुनाव जीत गए हैं। डब्ल्यूआरएम से संजय कुमार तिवारी और बलजीत सिंह मान चुनाव जीत चुके हैं। मैकेनिकल से तुषार सिंह और ज्योति प्रकाश शर्मा को जीत हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *