Suchnaji

Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…

Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…
  • 9 अक्टूबर 2018 के दुर्घटना में बीएसपी में शहीद हुए कार्मिकों को ओए ने दी श्रद्धांजलि।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के कोक ओवन में साल 2018 में भीषण हादसा हुआ था। गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) में धमाके की वजह से करीब 23 लोग चपेट में आए थे। 14 कार्मिक शहीद हो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई BMS में दो फाड़, वसूली का होने जा खुलासा, मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा खतरे में

AD DESCRIPTION

9 अक्टूबर 2018 को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) में हुए दुर्घटना में बीएसपी के 14 जांबाज कार्मिक शहीद हुए थे। इन जांबाज कार्मिकों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए प्राणों को न्योछावर कर दिया। उनके इस शहादत को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने हेतु प्रगति भवन में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कोल इंडिया में 85000 बोनस, सेल में क्यों नहीं? बोकारो के कर्मचारी उतरे सड़क पर

इस अवसर पर स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया (Steel Executive Federation of India)-सेफी (SEFI) के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर (BSP Officers Association-OA President Narendra Kumar Banchhor) ने इन जांबाज कार्मिकों के योगदान को स्मरण किया। श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। श्री बंछोर ने ऐसी भयावह दुर्घटना को रोकने की अपील की। साथ ही उन्होंने संयंत्र में कार्य पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया।\

Assembly Elections 2023 Date Live: छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवंबर को चुनाव, एमपी में 17, राजस्थान में 23, मिजोरम में 7 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

उन्होंने शून्य दुर्घटना के लिए भी निरंतर प्रयास करने तथा संयंत्र के भीतर व बाहर सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की। हम सबको मिलकर दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकने का हर संभव प्रयास करना होगा।

शादी के लिए तलाश रहे पार्टनर तो आइए यहां, Bhilai में इस समाज का होने जा रहा परिचय सम्मेलन, पढ़ें

इसके साथ ही आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, जेपी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि-रेमी थॉमस, निखिल पेठे, राधाकिशुन, शोवन घोष, एससी साहू, एमएआर शरीफ, विजय देशमुख, पिजूष सेन, जीएस कुमार, बलजीत सिंह मान आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संचालन ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जोनल प्रतिनिधि शोवन घोष ने उपस्थित जनों को सुरक्षा की शपथ दिलाई।

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: बैंक में जमा नहीं हो रहा पेमेंट, ब्याज से हजारों का नुकसान, खत्म हो जाएगा Higher Pension का अधिकार