Suchnaji

BSP OA Office Bearer Election: तुषार, अखिलेश, नितेश, संजय और ज्योति के नसीब आई जीत

BSP OA Office Bearer Election: तुषार, अखिलेश, नितेश, संजय और ज्योति के नसीब आई जीत
  • जीएम एचआरडी अमूल प्रियदर्शी, संदीप झा और सीनियर मैनेजर सुभाष भाई पटेल की निगरानी में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के शेष पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का चुनाव हो गया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के प्रगति भवन में शनिवार को 5 पदों पर वोट डाले गए। 8 सितंबर को निर्वाचित जोनल प्रतिनिधियों के अलावा अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष समेत 44 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: 50 साल पुरानी हॉट स्ट्रिप मिल की वाटर पाइपलाइन, ईडी संग लगी अफसरों की लाइन

AD DESCRIPTION

उपाध्यक्ष-1 व 2 और उपाध्यक्ष माइंस के अलावा महासचिव-1 व 2 का चयन कर लिया गया गया है। सेफी नॉमिन (SEFI nominee) के रूप में अजय कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव में 46 वोटर थे। लेकिन हॉस्पिटल के जोनल रिप्रेजेंटेटिव डाक्टर प्रमोद राय मतदान के लिए नहीं पहुंचे। वहीं, जोन 16 से पद रिक्त होने की वजह से 44 लोगों ने ही मतदान में हिस्सा लिया। शाम 7 से 8 बजे तक मतदान हुआ।

साढ़े 8 बजे वोटों की गिनती हुई। करीब 20 मिनट के भीतर रिजल्ट भी आ गया। ईडीडी से तुषार कुमार सिंह पहली बार चुनव लड़े और जीत हासिल की। सेक्रेटरी-2 पद पर पिछली कार्यकारिणी में रहे अखिलेश मिश्र इस बार वीपी-2 में जीत हासिल की। इसी तरह माइंस से नितेश छत्रि, वायर राय मिल से संजय तिवारी और सीईडी से ज्योति प्रकाश शर्मा को पहली बार जीत मिली है।

जानिए किसे कितना मिला वोट
उपाध्यक्ष-1
10: अजय कुमार चौरसिया
34: तुषार सिंह
उपाध्यक्ष-2
21: अखिलेश कुमार मिश्र
07: राकेश सिंह ठाकुर
16: संतोष कुमार सिंह

उपाध्यक्ष माइंस
11: अमित कुमार सिन्हा
32: नितेश क्षत्रीय
01: ओमन टेटे

सचिव-1
17: आशीष गेंद्र
27: संजय कुमार तिवारी

सचिव-2
24: ज्योति प्रकाश शर्मा
20: मोहम्मद अब्दुल रहमान शरीफ

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023

जीएम एचआरडी अमूल प्रियदर्शी, संदीप झा और सीनियर मैनेजर सुभाष भाई पटेल की निगरानी में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के शेष पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव 8 सितंबर को ही हो चुका था। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र ने लगातार चौथी बार ओए की कमान संभाली है। बीएसपी के सभी जोन से निर्वाचित 43 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया और 5 पदों पर खड़े प्रत्याशियों को वोट दिया।

अध्यक्ष एनके बंछोर का कहना है कि ओए का 2 साल का कार्यकाल है। अब 9 पदाधिकारी मिलकर पूरी कमेटी को संचालित करेंगे। कामकाज में रफ्तार आएगी। एक माह के भीतर ही पूरी कार्यकारिणी गठित कर ली गई है। अब आगे टाउनशिप, मेडिकल, सेफ्टी, माइंस कमेटी का गठन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: दुर्ग जिले में बढ़े 39 हजार 364 वोटर, पढ़िए किस सीट पर कितने मतदाता