Suchnaji

BSP Safety Drawing-Painting Competition संडे मार्निंग, बच्चों को लेकर सेक्टर 8 पार्क आइए

BSP Safety Drawing-Painting Competition संडे मार्निंग, बच्चों को लेकर सेक्टर 8 पार्क आइए
  • सेक्टर-8 पार्क में सुब 9:00 बजे से 12:00 बजे तक भिलाई के शालेय छात्र-छात्राओं की दिखेगी प्रतिभा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट सेफ्टी ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता (Bhilai Steel Plant Safety Drawing and Painting Competition) कर रहा है। 14 जनवरी यानी रविवार सुबह 9 बजे अपने बच्चों को लेकर आप भी जरूर आइए। सेक्टर-8 पार्क में सुब 9:00 बजे से 12:00 बजे तक भिलाई के शालेय छात्र-छात्राओं के लिये तत्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य, रायपुर, महासमुंद, कुम्हारी, आरंग और पाटन भी राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत

AD DESCRIPTION

सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग,भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा जनवरी 2024 को सुरक्षा जागरुकता माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस उपलक्ष्य में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन है। प्रतिभागियों को ए-फोर साइज का ड्राइंग शीट सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रतियोगिता के समय उपलब्ध कराया जाएगा। पेटिंग के लिये आवश्यक अन्य सामग्रियां (पेन्सिल, वाटर कलर, आईल पेंट, क्रेओन कलर) प्रतिभागियों को स्वयं लाना होगा। सभी चयनित प्रविष्ठियों को नेहरू आर्ट गैलरी में आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी (दिनांक 22.01.2024 से 27.01.2024 तक) में प्रदर्शित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान करेगी 29-30 को हड़ताल

प्रतियोगिता को 6 श्रेणियों में छात्र-छात्राओं की श्रेणियों में बांटा गया है। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम सेक्टर-8 पार्क के प्रवेश द्वार पर प्रात 09.00 बजे उसी दिन (रविवार, 14.01.2024 को) पंजीकृत करवा कर भाग ले सकते है। विजेताओं को नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस में ड्राइग एण्ड पेटिंग प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर दिनांक 22.01.2024 को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसर की पत्नी के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन खींचने की कोशिश

मुख्य शिक्षा अधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) तथा भिलाईनगर के समस्त स्कूलों के प्राचायों में निवेदन किया है क उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP में फिर भगदड़, CISF जवान, कर्मचारियों ने किया मॉक ड्रिल, गैस रिसाव के घायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस