
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बीएसपी एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय में विज्ञान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उदय महाविद्यालय जामुल में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान विषय पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उदय महाविद्यालय प्रशासन की मदद से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मानव सभ्यता के विकास में विज्ञान का अहम योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
आज हम अपने जीवन के दिनचर्या में जो भी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, उन सभी में विज्ञान का ही योगदान दिखाई देता है। हमें अपनी दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं तर्कसंगत बनाना चाहिए, जिससे हम समाज में अंधविश्वास को दूर कर समाज को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से संक्षिप्त चर्चा करते हुए एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने की पहल करना है, उनके अंदर अंधविश्वास की बजाय तर्कसंगत विचार विमर्श को बढ़ावा देना जिससे कि न्याय संगत समाज निर्माण की दिशा में छात्र-छात्राएं अपना अहम भूमिका निभा सके।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव उत्तम मंडावी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीआर साहू-डायरेक्टर उदय महाविद्यालय, के साथ ही डॉक्टर कलावती राव, डॉक्टर नीलम चौहान, डॉक्टर प्रभा साहू, श्रीमती प्रभा प्रसाद, पूर्णिमा साहू, कल्पना गुप्ता, रंजना त्रिपाठी, खुशबू वर्मा, तस्लीम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं का सहयोग सराहनीय रहा।