
-
एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल ED (M&HS) से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के एससी-एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग खराब की जा रही है। बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन ने यह गंभीर आरोप प्रबंधन पर लगाया है। पिछले 5 सालों का रिकार्ड मांग लिया है।
बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया। कार्यपालक निदेशक (HR) के नाम संबोधित मांग पत्र आइआर डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा।
अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि एससी-एसटी अधिकारियों को ख़राब ग्रेडिंग दी जा रही है। ऐसी बहुतायत शिकायतें एसोसिएशन के पास आई है। हमारे अधिकारी अधिकतर हॉर्ड शॉप में कार्य करते हुए विषम परिस्थितियों मे भी अपना 100% देकर संयंत्र को नई ऊचाईयों पर ले जाने में अपनी जी जान लगा देते हैं। परन्तु ज़ब ग्रेडिंग की बात आती है तो इनको उचित ग्रेड न देकर नाइंसाफी की जाती है। इसका प्रभाव इनके प्रमोशन और पीआरपी पर पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर्स का तंज, मोदी सरकार कर रही बिजनेसमैन जैसा बर्ताव
इस कारण मानसिक व आर्थिक रूप मे नुकसान उठाना पड़ता है। एसोसिएशन ने मांग की है कि एससी- एसटी अधिकारियों का पिछले 5 साल का ग्रेडिंग रिकार्ड एसोसिएशन को उपलब्ध कराया जाए।
ऐसे ही हालात जवाहर लाल नेहरू मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 का भी है। वहां से भी ग्रेडिंग को लेकर शिकायत एसोसिएशन को मिली है। ग्रेडिंग ख़राब कर 8-9 साल तक प्रमोशन से वंचित किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल ED (M&HS) से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा।
कोमल प्रसाद ने कहा है कि हमने प्रवंधन से मांग की है कि आगामी प्रमोशन में एससी-एसटी अधिकारियों को प्रयाप्त संख्या में पदोन्नति दिया जाए। इस प्रतिनिधि मण्डल मे एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार शामिल थे।
बर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएफओ, EPS 95 पेंशन और मोदी सरकार, आगे क्या?