Suchnaji

बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने भी सांसद विजय बघेल को दिया श्रेय, कहा-अब दिन में 2 बार मिलेगा पानी

बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने भी सांसद विजय बघेल को दिया श्रेय, कहा-अब दिन में 2 बार मिलेगा पानी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Toenship) में दो वक्त पानी सप्लाई को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) ने भी सांसद विजय बघेल को श्रेय दे दिया है। अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता का कहना है कि सांसद विजय बघेल ने भिलाई वासियों के लिए दो टाइम पानी चालू करने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज और नगर सेवाएं विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा किया।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।

AD DESCRIPTION

अधिकारियों ने सांसद विजय बघेल को दो टाइम पानी प्रारंभ करने का दिया भरोसा। सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) से चुनाव प्रचार के दौरान बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) और भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के रहवासियों ने आज उनसे मुलाकात कर भीषण गर्मी में एक टाइम पानी दिए जाने की शिकायत किया। आधे घंटे पानी की आपूर्ति बी एस पी प्रबंधन नगर सेवा विभाग के पीएचई के द्वारा किया जाता है, जिस कारण से इस भीषण गर्मी में रोज रोज पानी की कमी से दो चार होना पड़ रहा है। चार घंटे में ही कूलर का पानी सूख जाता है। फिर उसे दोबारा भरने के लिए पानी नहीं होता है। होगा भी कैसे जितनी पानी की आपूर्ति की जाती है, उसमे केवल एक ही बार कूलर में भरने लायक पानी मिल पाता है।

ये खबर भी पढ़ें : आप मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। बस UAN में आपका KYC अपडेट होना जरूरी है। ईपीएफओ सदस्य ध्यान दें।

कहीं कहीं तो यह भी संभव नहीं है, क्योंकि पानी का प्रेशर ही काम रहता है। ऐसे में पसीना पोछने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचता है। बार बार प्रबंधन से दो वक्त पानी की आपूर्ति की मांग की जाती है, पर हर बार प्रबंधन अनसुना कर जाता है। अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा-ऐसा नहीं है कि बी एस पी के जलाश् में पानी की कोई कमी है। बावजूद इसके दो वक्त पानी की आपूर्ति नहीं करना समझ से परे है। सभी ने एक स्वर से सांसद विजय बघेल जी से प्रबंधन से बात कर दो वक्त पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के बाद अब Bokaro Steel Plant के श्रमिक नेता पर एक्शन, बायोमेट्रिक का विरोध पड़ा भारी, काम किया, फिर भी गैर हाजिर, रुकी सैलरी

जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सांसद विजय बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के डायरेक्टर इंचार्ज और सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा किया। अधिकारी वर्ग ने चर्चा के उपरांत सांसद विजय बघेल को आश्वस्त किया कि भलाई टाउनशिप में भी दो टाइम पानी प्रदान किया जाएगा, जिससे इस भीषण गर्मी में रहवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: 12 राज्य, 94 सीट, 1351 प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ में यहां वोटिंग

यूनियन का दावा है कि सांसद ने पानी की आपूर्ति का समय 7 बजे किए जाने की मांग की जिसे मानते हुए समय 7:00 बजे किए जाने का भरोसा दिया गया। जिससे कि जनरल शिफ्ट के कर्मचारियों को असुविधा न हो और वह इसका लाभ ले सकें।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg लोकसभा क्षेत्र में करीब 11 लाख युवा मतदाता, एजुकेशन हब के वोटर्स का समझिए समीकरण