Suchnaji

BSP के कोक ओवन, कोल केमिकल विभाग ने ओवन पुशिंग में रचा कीर्तिमान

BSP के कोक ओवन, कोल केमिकल विभाग ने ओवन पुशिंग में रचा कीर्तिमान
  • 30 अप्रैल 2023 को 825 ओवन पुशिंग करके दैनिक कीर्तिमान बनाया गया था तथा मई 2023 में, कुल ओवन पुशिंग 24986 का दर्ज किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) ने ओवन पुशिंग में मासिक कीर्तिमान के साथ, दैनिक कीर्तिमान बनाने में भी सफलता हासिल की है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां

कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओवेन पुशिंग अगस्त माह में दर्ज करते हुए 826 ओवेन पुशिंग का कीर्तिमान हासिल किया है। यह ओवन पुशिंग, अगस्त माह एवं आज तक का सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे संग पढ़िए 53 प्रत्याशियों के नाम

अगस्त माह में, कुल ओवन पुशिंग 25200 का हुआ है, जो अब तक के मासिक ओवन पुशिंग में सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान है। इससे पूर्व 30 अप्रैल 2023 को 825 ओवन पुशिंग करके दैनिक कीर्तिमान बनाया गया था तथा मई 2023 में, कुल ओवन पुशिंग 24986 का दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Dispute: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी प्लांट में एक साथ हड़ताल के लिए हो रही वोटिंग

संयंत्र के कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) ने अप्रैल से सितम्बर 2023 की पहली छः माही के दौरान भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए 802 ओवन पुशिंग की औसत दर दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP प्रबंधन BAKS को नहीं दे रहा भाव, यूनियन ने भेजा रिमाइंडर, कहा-लगता है जाना ही पड़ेगा कोर्ट में

विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा शीर्ष प्रबंधन ने कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) के सभी कार्मिकों की सराहना की है। कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग द्वारा यह नया कीर्तिमान, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार के नेतृत्व में हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : सेल बोनस: रेगुलर कर्मियों को 23 हजार और ट्रेनी को 18063 रुपए बोनस, पढ़िए क्या-क्या हुआ…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117