
- संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने फहराया सुरक्षा ध्वज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, संयंत्र भवन में भी सुरक्षा ध्वज फहराया। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने का आग्रह किया। इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा शपथ भी ली गई।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
परियोजना विभाग द्वारा एक्सपांशन ब्लिडिंग में 01 जनवरी, 2025 को सुरक्षा जागरूकता माह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय ने एक्सपांशन ब्लिडिंग में सुरक्षा जागरूकता माह-2025 के एक महीने तक चलने वाले आयोजन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री आर के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री उन्मेष भारद्वाज और मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री मानस कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री मुखोपाध्याय ने सुरक्षा ध्वज फहराया और उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलाई। परियोजना विभाग को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए श्री सुब्रत मुखोपाध्याय ने सभी से जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया, चाहे वह प्लांट के अंदर हो, सड़क पर हो या घर पर हो।
हम एक भी टन स्टील नहीं चाहते जो सुरक्षा के मानदंडों का पालन किए बिना उत्पादित किया गया हो। श्री मुखोपाध्याय ने कहा कि बीएसपी के प्रत्येक कर्मचारी और ठेका कर्मियों की यह पहली जिम्मेदारी है, कि वे अपने कार्यस्थल पर सभी निर्धारित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें और गति सीमा का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।