49 साल में पहली बार पटरी से उतरा बीएसपी का समर कैंप, 1 माह के बजाय अब 20 दिन का, उद्घाटन समारोह तक नहीं

  • शिविर बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के समर कैंप से ही क्रिकेटर राजेश चौहान समेत नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी देश में नाम रोशन किए। 1976 से शुरू समर कैंप अब अपनी बदहाली की तरफ रुख कर चुका है।

पहली बार ऐसा हुआ कि एक माह के बजाय 20 दिन का कैंप कर दिया गया। न कोई भव्य उद्घाटन समारोह तक हुआ। हर साल 3 हजार से ज्यादा बच्चों का रेला स्टेडियम में नजर आता था। डीआइसी, ईडी तक शामिल होते थे। खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करते थे। तारीफ होती थी। लगता है, अब ये सब गुजरे जमाने की बातें होने वाली है। बगैर किसी समारोह का समर कैंप शुरू कर दिया गया है।

बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एससी एंड सीए) द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 गुरुवार को भिलाई नगर के विभिन्न खेल परिसरों, स्कूल के हॉलों एवं मैदानों में प्रारंभ कर दिया गया है।

खेल विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी को देखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर 5 जून 2025 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (टीएसडी-क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) विजय शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआर-क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) व पूर्व ओलम्पियन राजेन्द्र प्रसाद, उप प्रबंधक (एचआर-एसआरजी) अभिजीत भौमिक सहित क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी तथा सभी खेलों के आईएनएस कोच एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।

22 खेलों में बच्चों की दिखेगी प्रतिभा

इस शिविर में भाग लेने हेतु पंजीयन 5 मई 2025 से प्रारंभ किया गया था। प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शामिल 22 खेलों एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, टेनिस, वॉलीबॉल, योग, खो-खो, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिम्नास्टिक और नेटबॉल का 25 खेल परिसरों में 15 मई 2025 से अनुभवी कोच एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाना प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेरणादायक और शैक्षिक माहौल में अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना है।

एथलेटिक्स का प्रशिक्षण जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 के तहत एथलेटिक्स का प्रशिक्षण जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन का प्रशिक्षण इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बॉल बैडमिन्टन का प्रशिक्षण बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल का प्रशिक्षण बास्केटबॉल कोर्ट, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में तथा बॉक्सिंग का प्रशिक्षण सेक्टर-2 इस्पात क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं दिव्यांग खेल परिसर में दिया जा रहा है।

इन खेलों का प्रशिक्षण यहां

इसी प्रकार शतरंज का प्रशिक्षण भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के हॉल में, क्रिकेट का प्रशिक्षण सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल का प्रशिक्षण पंत स्टेडियम, रिसाली ग्राउंड एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल का प्रशिक्षण ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल ग्राउण्ड, सेक्टर -4 में, हॉकी का प्रशिक्षण जयंती स्टेडियम में, जूडो का प्रशिक्षण सेक्टर-4 जूडो हॉल में, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी का प्रशिक्षण पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में, टेनिस प्रशिक्षण शिविर बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो प्रशिक्षण एसएसएस, सेक्टर-7 में, कराटे प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, जिमनास्टिक का प्रशिक्षण खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, नेटबॉल प्रशिक्षण भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में तथा कुश्ती प्रशिक्षण बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में प्रदान किया जा रहा है।

1976 से भिलाई इस्पात संयंत्र लगा रहा कैंप

वर्ष 1976 से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बच्चों की प्रतिभा और कौशल को विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है तथा शिविर बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है।

3000 से अधिक बच्चें शिविर में आते

प्रतिवर्ष 3000 से अधिक बच्चें शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर रचनात्मक और खुशनुमा वातावरण में खेलों की बारीकियां को सीखकर अपने कौशल का प्रदर्शन करते है। शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ तैयारियां की हैं। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान गुड़, भुना चना जैसे पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाते हैं तथा खेल सामग्री एवं आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं।