Suchnaji

Business Conclave 2030: Bhilai CA ब्रांच के मंच पर व्यापारियों को मंत्री ओपी चौधरी दे गए मंत्र

Business Conclave 2030: Bhilai CA ब्रांच के मंच पर व्यापारियों को मंत्री ओपी चौधरी दे गए मंत्र
  • प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लांग टर्म विजन के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की मुहिम पर संबोधित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीए ब्रांच भिलाई (CA Branch Bhilai) द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर में एक दिवसीय बिजनेस कॉनक्लेव 2030 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री, आईएएस ओपी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर आइसीयू में भर्ती

AD DESCRIPTION

भिलाई ब्रांच एवं सिकासा भिलाई तथा बिलासपुर ब्रांच व सिकासा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सीईओ, सीएफओ एवं व्यापारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉन्ग टर्म विजन के साथ भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र कैसे बने। भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी जर्नी को कैसे पूरा करे, इस तरह के बड़े रोड मैप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Officers Association चुनाव में देरी पर नाराजगी, अधिकारी पहुंचे ED P&A के पास, अध्यक्ष एके सिंह ये बोले

इस जर्नी में छत्तीसगढ़ बेहतर कंट्रीब्यूशन कैसे दे सकता है, जहां आज 5 लाख करोड़ की जीडीपी है, उसे 10 लाख करोड़ की जीडीपी कैसे पहुंचाना है। इस दिशा में अत्यधिक सुधार एवं बड़ी मेहनत की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले JCCJ नेता अमित जोगी, रायपुर से दिल्ली तक बढ़ी राजनैतिक अटकलें

छत्तीसगढ़ को 5 लाख करोड़ की जीडीपी से 10 लाख करोड़ की जीडीपी कैसे पहुंचाएं इस पर पूरे सीए समुदाय, एंटरप्रिन्योर समुदाय एवं व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। सीए सदस्य एवं व्यापारीगण मिलकर किस तरह अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में अपना योगदान दें हमें तय करना है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी देने की मांग, शासकीय कर्मचारियों ने CM को लिखा लेटर

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि चेम्बर के माध्यम से हमारा पूरा प्रयास है कि हम देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक से पहले बैठे 4 यूनियन के नेता, चाहिए 40500 से ज्यादा बोनस, बकाया एरियर

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए मनीष डाफरिया, इंदौर, सीए विशाल पोद्दार मुंबई एवं सीए बिवोर कुमार रायपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने व्यापार में प्रगति एवं व्यापार के दौरान आने वाले समस्याओं के समाधान के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: नहीं भेजा पेंशनर्स का डाटा, 11 को BSP, 12 को EPFO के खिलाफ बड़ा हंगामा

कार्यक्रम में ब्रांच चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के सीईओ, सीएफओ एवं व्यापारियों की बिजनेस मीट था। जहां सीए और व्यापारी एक साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था की उन्नति में किस प्रकार अपना योगदान दे सकें, इस पर चर्चा करना था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township लीज नवीनीकरण मामला अब पहुंचा PM Modi के दरबार

कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल मेंबर (Central Council Member) सीए दुर्गेश काबरा, सीए अभय छाजेड़, सीए अनुज गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम में संयोजक सीए लेखवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भिलाई ब्रांच वाइस चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सेक्रेटरी सीए अंकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीए सूरज सोनी, सिकासा चेयरमेन सीए शिव चौधरी, पूर्व चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, बिलासपुर ब्रांच चेयरमेन सीए संजय कुमार मिश्रा, सीए रजत अग्रवाल, सीए पंकज जजोड़िया, सीए आभास अग्रवाल, सीए उदित सोनी, सीए अंशुमन जजोड़िया सहित ब्रांच के पूर्व चेयरमेन सीए पदम बरड़िया, सीए संजीव अग्रवाल, सीए जेएल जैन, सीए एनके टांक, सीए नवीन जैन एवं बड़ी संख्या में सीए सदस्य व व्यापारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोयला और  PCM तेल का उपयोग कम, वेस्ट हीट से बिजली प्रोडक्शन  15.9% बढ़ा, 48.2 करोड़ की बचत