Bokaro Steel Plant में कब्जेदारों के खिलाफ मुहिम शुरू, 13 मकान कब्जामुक्त

Campaign against encroachers started in Bokaro Steel Plant, 13 houses freed from encroachment
मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में आवासों को खाली कराया गया।
  • बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि यह अधिकारी आगे भी जारी रहेगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में कब्जेदारों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई की प्लानिंग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा 3 मार्च को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराया गया। अभियान चलाकर 13 मकानों से कब्जेदारों को बेदखल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि यह अधिकारी आगे भी जारी रहेगा। बीएसएल की जमीन पर कब्जा जमाए लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे आवासों को खाली कर दें, ताकि बेदखल की कार्रवाई के दौरान उन्हें शर्मसार न होना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

जानिए किन मकानों से खदेड़े गए कब्जेदार

1. 09A/E/0585
2.09A/E/0590
3. 09A/E/0748
4. 09A/E/1132
5. 09A/E/1270
6.09A/E/1275
7. 09A/E/1277
8. 09A/E/1327
9.09A/E/1484
10. 09A/E/1488
11. 09A/D/0189
12. 09A/D/0250
13. 09A/D/0415

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित