
- बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि यह अधिकारी आगे भी जारी रहेगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में कब्जेदारों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई की प्लानिंग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा 3 मार्च को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराया गया। अभियान चलाकर 13 मकानों से कब्जेदारों को बेदखल किया गया है।
बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि यह अधिकारी आगे भी जारी रहेगा। बीएसएल की जमीन पर कब्जा जमाए लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे आवासों को खाली कर दें, ताकि बेदखल की कार्रवाई के दौरान उन्हें शर्मसार न होना पड़े।
जानिए किन मकानों से खदेड़े गए कब्जेदार
1. 09A/E/0585
2.09A/E/0590
3. 09A/E/0748
4. 09A/E/1132
5. 09A/E/1270
6.09A/E/1275
7. 09A/E/1277
8. 09A/E/1327
9.09A/E/1484
10. 09A/E/1488
11. 09A/D/0189
12. 09A/D/0250
13. 09A/D/0415