फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के कॅरियर ग्रोथ पर ग्रहण, पढ़िए ताज़ा अपडेट

Career growth of fire brigade employees eclipsed, read latest updates
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का ट्रेनिंग पीरियड को उनके सेवाकाल में नहीं जोड़े जाने का मुद्दा अब तूल पकडा।
  • बीसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) पहुंचा नॉन वर्क्स H.R,आई.आर प्रमुख के पास।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के अग्निशमन सेवा विभाग(फायर ब्रिगेड) के कर्मचारियों के ट्रेनिंग पीरियड को सेवा काल में नहीं जोड़े जाने का मामला एक बार फिर उछल गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के सर्कुलर को अभी तक लागू नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के अधीन कार्य करने वाला अग्निशमन विभाग, जो न केवल प्रदेश में प्रथम अपितु पूरे देश में अपना द्वितीय स्थान रखता है। ऐसे प्रतिष्ठित संस्था में मनमाने तरीके से लिए जा रहे फैसले की वजह से, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का करियर ग्रोथ नुकसान हो रहा है। जिसके कारण आज विभाग चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

भिलाई का अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी अनुभव, कार्य कुशलता औरअपनी मेहनत से देश और विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है। यहां के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना, सदैव संयंत्र और देश सेवा में तत्पर रहते हैं। अपने हौसले के लिए जाने जाते हैं।आज वही कर्मचारी अपने ही अफसर के मनमाने फैसले से त्रस्त हो गए है।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

विदित हो कि सेल में आईटीआई,डिप्लोमा तथा अन्य टेक्निकल योग्यता रखने वाले को डिग्रेड करते हुए उन्हें S1 और S3 में सेल में भर्ती करना चालू किया गया। यूनियनों के द्वारा लंबी लड़ाई लड़ने के उपरांत, ऐसे डिग्रेड किए गए कर्मियों को राहत देने के लिए ट्रेनिंग अवधि को उनके सेवा काल में जोड़ने हेतु सेल प्रबंधन के द्वारा दिनांक 28.09.2016 को एक सर्कुलर जारी किया गया। इसके बाद इसी सर्कुलर में कुछ संशोधन के उपरांत 05.07.2022 को नया सर्कुलर जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS

इसके अनुसार ऐसे कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड को उनके सेवाकाल में जोड़े जाने का प्रावधान किया गया। परन्तु भिलाई इस्पात संयंत्र का फायर ब्रिगेड विभाग 2022 से ही उक्त सर्कुलर को मानने से इनकार कर दिया, जिसके कारण फायर ब्रिगेड के 22 कर्मचारी जो सर्कुलर के अनुसार वांछित योग्यता रखते हैं। उनके ट्रेनिंग अवधि को जोड़ने से ही इनकार कर दिया। इन्होंने विभाग प्रमुख को काफी निवेदन करने के पश्चात भी वह इसे मानने से इनकार कर दिए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

इस मनमाने फैसले के विरुद्ध इन कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन(BWU) का प्रतिनिधि मंडल ने जेएन ठाकुर महाप्रबंधक (HR-NW/MINES) से मिलकर कर्मियों को उनके अधिकार से वंचित किए जाने की बातों को उनके समक्ष रखा और जानना चाहा कि, क्या अग्निशमन विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) पर सेल प्रबंधन (SAIL Management) का नियम लागू होता है?

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

क्या कोई अफसर का आदेश इन नियमों के ऊपर हो सकता है? यदि नहीं तो उनके मनमाने फैसले पर विराम क्यों नहीं लगाया जा रहा है?

अपने लगन से, मेहनत से, खून पसीने से, सींच कर फायर ब्रिगेड को देश के सर्वोच्च अग्नि समन सेवा इकाई के रूप में मान्यता दिलाने वाले कर्मचारियों की अधिकारों की रक्षा करने और उनका वाजिब हक दिलाने के लिए क्या किया जा रहा है?

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

ज्ञात हो कि इस मुद्दे को पहले ही शेखर प्रताप नायक (DGM P-)MPS और नरेंद्र इंगले (AGM HR-NW/MINES) के समक्ष प्रमुखता से 19 फरवरी 2025 को रखा गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा

यूनियन के द्वारा उठाए गए बातों पर जवाब देते हुए जेएन ठाकुर महाप्रबंधक (HR-NW/MINES) ने कहा कि, किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा। हम सभी नियमों से बंधे हुए हैं। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नियमों से ऊपर नहीं है। मैं चाहता हूँ कि इन कर्मियों को उनका वाजिब हक मिले। इसके लिए मैं जल्द ही तैयारी के साथ उच्च प्रबंधन से बात कर रास्ता निकालने का आग्रह करूंगा। सबके साथ न्याय होगा। सर्कुलर में बिल्कुल स्पष्ट है कि, जो भी इस सर्कुलर के दायरे में आते है, उनका ट्रेनिंग अवधि को सेवा काल में जोड़ा जाना है। जल्दी इसका हल निकाल लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

बैठक में प्रमुख रूप से प्रबंधन की ओर से जेएन ठाकुर महाप्रबंधक(HR-NW/MINES), विकास चंद्रा महाप्रबंधक (HR-IR/CLC) तथा बीएसपी वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार बर्मन, शेख महमूद, उप महासचिव विमल कांत पांडेय, मनोज डड़सेना और एस गिरीश उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला