- छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) के अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव होने के बाद प्रदेश की दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे है। जहां एक ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने फिर कहा कि हम 75 पार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) के अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कहा कि हम 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे है। जनता और मतदाताओं का आशीर्वाद हमारे साथ है। तीन-चौथाई बहुमत के साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।
जबकि छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) के अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे और मेजॉरिटी से सरकार बनाने जा रहे है। दोनों ही पार्टियों और पार्टी प्रमुखों के अपने-अपने दावे है। लेकिन यह तो तीन दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा, जब ईवीएम खुलेंगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए है। 90 विधानसभा क्षेत्र वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ। इस दिन बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सात जिलों की 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के चार जिलों के अधीन आने वाली आठ विधानसभा में वोटिंग हुई थी। जबकि 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई।
इस दिन रायपुर संभाग, सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग की शेष 12 सीटों के वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इसी दिन चार अन्य राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों की काउंटिंग होगी।