Suchnaji

CG Election 2023: रिजल्ट से पहले यहां बनी सरकार, BJP के दावे-बहुमत से बन रही सरकार, कांग्रेस ने फिर कहा-अबकी बार 75 पार

CG Election 2023: रिजल्ट से पहले यहां बनी सरकार, BJP के दावे-बहुमत से बन रही सरकार, कांग्रेस ने फिर कहा-अबकी बार 75 पार
  • छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) के अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव होने के बाद प्रदेश की दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे है। जहां एक ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने फिर कहा कि हम 75 पार कर रहे हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…

AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) के अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कहा कि हम 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे है। जनता और मतदाताओं का आशीर्वाद हमारे साथ है। तीन-चौथाई बहुमत के साथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG चुनाव में हंगामा: सेक्टर-2 बूथ पर BJP-Congress समर्थकों में भिड़ंत, लाठीचार्ज, देखिए वीडियो

जबकि छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) के अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे और मेजॉरिटी से सरकार बनाने जा रहे है। दोनों ही पार्टियों और पार्टी प्रमुखों के अपने-अपने दावे है। लेकिन यह तो तीन दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा, जब ईवीएम खुलेंगी।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Big Breaking: लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सली हमला, ब्लास्ट में एक जवान शहीद

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए है। 90 विधानसभा क्षेत्र वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ। इस दिन बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सात जिलों की 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के चार जिलों के अधीन आने वाली आठ विधानसभा में वोटिंग हुई थी। जबकि 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

इस दिन रायपुर संभाग, सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग की शेष 12 सीटों के वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इसी दिन चार अन्य राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों की काउंटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117