Suchnaji

CG Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे संग पढ़िए 53 प्रत्याशियों के नाम

CG Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे संग पढ़िए 53 प्रत्याशियों के नाम

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त देश की राजधानी नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। इससे पहले क्वार नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : आचार संहिता का उल्लंघन: अहिवारा से BJP प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा और Bhilai चरौदा के कांग्रेसी मेयर निर्मल कोसरे पर एक्शन

AD DESCRIPTION

वहीं, बुधवार शाम जारी हुई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए है। दोनों लिस्ट को मिलाकर पार्टी ने अब तक 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुल 83 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।

दुर्ग जिले की चार सीटों पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया है। भिलाई नगर सीट से वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव, वैशालीनगर से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से भिलाई चरौदा के मेयर निर्मल कोसरे और दुर्ग ग्रामीण से अरुण वोरा को टिकट दिया गया है। भिलाई नगर सीट को लेकर तमाम कयासबाजी लगाई जा रही थी, जिस पर लगाम लग गया है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कई विधायकों के टिकट कटे है। जबकि लिस्ट में कई नए नाम भी नज़र आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो जिताऊ और सक्रिय प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं, जानें बड़ी वजह

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने है। छत्तीसगढ़ में कुल दो चरण में चुनाव होगा। प्रदेश के पहले फेज की वोटिंग सात नवम्बर और दूसरे फेस की वोटिंग 17 नवम्बर को होगी। जबकि वोटों चरणों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: कांग्रेस के 30-40 प्रत्याशियों का नाम आज होगा तय, कटेगा विधायकों का टिकट,  CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव दिल्ली जाने से पहले बोल गए ये…

खबर अपडेट जारी है…