Suchnaji

सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे, भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास

सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे,  भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास
  • रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। ओपी जिंदल एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया।

CM बघेल ने लिखी PM को चिट्‌ठी: कैंसिल होती ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूली का सुनाया दुखड़ा

AD DESCRIPTION

नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण कर राजगीत के साथ भरोसे का सम्मेलन की शुरुआत हुई।

SAIL News: बोनस-वेज एग्रीमेंट पर जमकर हंगामा, कार्यवाहक ED ने ज्ञापन लेने से किया मना, हाथ जोड़कर CGM ने रोका इस्पात भवन में बवाल

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज एवं जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत। रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए हैं। आमसभा को संबोधित करेंगे।

EPFO Helpline Number 14470 पर समस्या समाधान, लेकिन सावधान

इस अवसर पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात