Suchnaji

CG Election 2023: लाइन में लगकर कलेक्टर, SP और CEO ने डाला वोट, ली फ़ोटो, देखें

CG Election 2023: लाइन में लगकर कलेक्टर, SP और CEO ने डाला वोट, ली फ़ोटो, देखें
  • कांकेर की कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्यांग पटेल और कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमित अग्रवाल ने किया मतदान।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग हो रही है। मतदान के लिए सुबह से वोटर्स कतार में लग कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने घरों से निकल रहे हैं। बस्तर में वोटर्स काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी त्योहार में मना रक्षाबंधन, विधायक देवेंद्र यादव को बहनों ने बांधा विश्वास का बंधन

AD DESCRIPTION

हर आम इंसान से लेकर जनप्रतिनिधि, अफसर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कतार में लगकर अफसर भी अपने वोटिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election Big Breaking: मतदान दल पर बड़ा नक्सली हमला, मतदान कर्मी और BSF जवान चपेट में

कांकेर की कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्यांग पटेल और कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंद पारा पहुंचे, जहां अफसरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

‘सेल्फी कॉर्नर’ और #हम साथ-साथ हैं’ बना गवाह

इस मौके पर तीनों अधिकारियों ने ‘सेल्फी कॉर्नर’ और #हम साथ-साथ हैं’ फोटो कॉर्नर में एक साथ फ़ोटो खिंचवाई। सभी ने स्याही लगी हुई उंगली दिखाई। अधिकारियों द्वारा आप मतदाताओं ने लोकतांत्रिक पर्व में हिस्सा लेने की अपील की गई। अफसरों ने क्षेत्र और जिले के सभी वोटर्स को जरूर वोट डालने का संदेश भी दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बस्तर और दुर्ग की 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग, बाकी 10 सीट पर शाम तक पड़ेंगे वोट

पहले चरण में कुल 20 सीट पर वोट डाले जा रहे

आपको बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाली वोटिंग में पहले चरण की वोटिंग आज यानी मंगलवार को हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

पहले चरण में कुल 20 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें बस्तर अंचल के सभी 12 सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के आठ सीटों के मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव के आंखों से टपका आंसू, भिलाई में लहलहाई Sympathy की फसल

मतदान की टाइमिंग अलग-अलग है

आपको बता दें कि पहले चरण वाली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग टाइमिंग पर वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग के हिसाब आए तय किए गए संवेदनशील और अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: 40 लाख वोटर्स, सवा दो सौ उम्मीदवारों का चुनेंगे भाग्य, जानिए कल कहां डाले जाएंगे वोट

इन इलाकों में वोटर्स दोपहर सिर्फ तीन बजे तक ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। जबकि सामान्य श्रेणी में रखे गए 10 विधानसभा क्षेत्रों सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ है। जबकि इन इलाकों में शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद