Suchnaji

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को नोटिस

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को नोटिस

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को कारण बताओं नोटिस।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बाद अब भाजपा प्रत्याशी को नोटिस थमा दिया गया है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है।

 ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के इस विधायक को पार्टी ज्वॉइन करते ही मिला टिकट, खुद रह चुके हैं DSP, बेटी है जज और डीएसपी

AD DESCRIPTION

रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ललित चन्द्राकर को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election: ‘चुनाव से हट जाओ, नहीं तो अच्छा नहीं होगा’, पुलिस ऑफिसर पर लगा विधायक को धमकाने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीसेगांव में स्थित निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।

ये खबर भी पढ़ें : बिजली बिल हाफ पर Bhilai Steel Plant ने की राजनीति, BJP-BMS पर 50 ग्राम सोना का फूटा ठीकरा

उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पीसेगांव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : नेहरू नगर तारा मंडल का खुला द्वार, देखिए खगोलीय घटनाएं, 25 मिनट का शो शाम 5 से 7 बजे तक

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ललित चन्द्राकर को निजी मकान मालिकों से सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस ने इस विधायक को किया पार्टी से निष्कासित, निर्दलीय लड़ रहे  चुनाव