Suchnaji

Chhattisgarh Assembly Elections: दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाईनगर और वैशालीनगर के वोटर EVM, वीवी पैड की कर सकते हैं 18 से जांच और सवाल

Chhattisgarh Assembly Elections: दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाईनगर और वैशालीनगर के वोटर EVM, वीवी पैड की कर सकते हैं 18 से जांच और सवाल
  • दुर्ग तहसील के सभी मतदान केन्द्रों में तिथिवार इवीएम एण्ड वी.वी. पैड मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन की कवायद भी तेज हो गई है। दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाईनगर, वैशालीनगर के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वेन के माध्यम से इवीएम एण्ड वी.वी.पैड मशीन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए तहसील दुर्ग अंतर्गत आने वाले विधानसभा दुर्ग ग्रामीण 63, दुर्ग शहर 64, भिलाई नगर 65, वैशालीनगर 66 के मास्टर ट्रेनर द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण 63, दुर्ग शहर 64 एवं कलेक्टर सभागार दुर्ग में मिलाई नगर 65 एवं वैशालीनगर 66 के मास्टर ट्रेनर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।

AD DESCRIPTION

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजि. अधिकारी दुर्ग ग्रामीण ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में मतदाताओं को इवीएम एण्ड वी.वी.पैड मशीन के बारे में जागरूकता एवं जानकारी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदाय किया गया।

इवीएम एण्ड वीवी.पैड मशीन को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वेन में 18 जुलाई से सितंबर तक दुर्ग तहसील के सभी मतदान केन्द्रों में तिथिवार इवीएम एण्ड वी.वी. पैड मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा, संबंधित क्षेत्र के मतदाता मतदान केन्द्र में पहुंच कर उक्त मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।