
- स्टेट कैपिटल रिजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश कर दिया है। सीएम विष्णु देव साय और पीएम मोदी का गुणगान करते हुए वित्त मंत्री ने एक बाद एक घोषणाएं की। शासन की कार्य संस्कृति और केंद्र सरकार से मिले 6 हजार करोड़ के इनाम का जिक्र किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और आर्थिक विकास पर फोकस किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार
जिलों से लेकर विकास खंड तक सड़कों के जाल बिछाने पर जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना शुरू होने जा रही है। 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए 20 करोड़ का प्रावधान है।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सर्वे के लिए 5 करोड़ का प्रावधान है। रायपुर में केनाल रोड समेत अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर भी फोकस है। प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्र के विकास पर जोर। मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना शुरू किया जा रहा है। पहले चरण का कार्य किया जा रहा है। गांवों को मोबाइल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
स्टेट कैपिटल रिजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
सीजी बजट 2025 में ये घोषणाएं
-छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स को नया रायपुर में भवन के लिए जमीन दी जाएगी।
-अब जिलों में जीडीपी की गणना की जाएगी।
-नए उद्योग क्षेत्र के लिए 23 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
-सड़कों के रख-रखाव के लिए 20 करोड़।
-नदी जोड़ों योजना शुरू की जाएगी।
-कम्प्यूरीकरण के लिए 37 करोड़ का प्रावधान।
-जहांगीर चांपा में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क बनेगा।
-उद्योग विभाग का बजट 1420 करोड़ का।