Suchnaji

Bhilai Steel Plant: चोरी रोकने में CISF नाकाम, OHP में लग रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, CCTV कैमरे, कर्मचारियों में दहशत

Bhilai Steel Plant: चोरी रोकने में CISF नाकाम, OHP में लग रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, CCTV कैमरे, कर्मचारियों में दहशत
  • सीजीएम एचके पाठक ने जानकारी दिया कि चोरियों को रोकने के लिए प्रबंधन ने निजी सुरक्षा गार्ड को भी नियुक्त किया है तथा लगातार सीसी टीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक ओर हैंडलिंग प्लांट (OHP) एचके पाठक से मिलकर कर्मचारियों से जुड़ी विभागीय समस्याओं के बारे में ध्यान आकर्षित किया। कर्मचारियों की सुरक्षा, कैंटीन व्यवस्था, कूलर, लगातार हो रही चोरी पर रोक एवं अन्य वेलफेयर मुद्दों पर चर्चा की गई।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant में CISF की गुंडई, हाइवा ऑपरेटर को जमीन पर पकड़ा, थप्पड़ मारा, लाठी से पिटाई, रातभर हंगामा, जवान पर FIR की तैयारी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

यूनियन प्रतिनिधियों ने ओएचपी (B) में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिए जल्द से जल्द कारवाही की मांग की गई। यूनियन नेताओं ने जानकारी दिया की चोरों के हौसले इतने बड़े हुए है कि सेकंड और नाइट शिफ्ट में कर्मियों में दहशत व्याप्त रहता है।

ये खबर भी पढ़ें:   करदाताओं ने किया Bhilai Nagar Nigam से फ्रॉड, खाते में पैसा नहीं और थमा दिया चेक, निगम कराएगा FIR, पढ़िए 35 का नाम

जिस पर सीजीएम एचके पाठक ने जानकारी दिया कि चोरियों को रोकने प्रबंधन ने निजी सुरक्षा गार्ड को भी नियुक्त किया है तथा लगातार सीसी टीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, जिससे चोरियों को रोका जा सके। यूनियन ने इस पर और ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की मांग रखी।

ओर हैंडलिंग प्लांट (OHP) की मुख्य समस्या कैंटीन की है, जहां कर्मियों को खाने के लिए कुछ मिल नहीं पाता है। चूंकि प्लांट दूर है। इस कारण कर्मी दूसरे जगह भी नाश्ता करने नहीं जा पाते हैं,जिस पर यूनियन ने मांग रखी की कर्मियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था सुचारू किया जाए, जिसमे शाम के बाद भी कर्मियों को खाद्य सामग्री मिल सके। टॉयल्ट, बाथरूम की व्यवस्था में सुधार किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें:   NJCS भंग कराने, DASA और 39 माह के बकाया एरियर पर हाईकोर्ट जा रहा नॉन एनजेसीएस फोरम

यूनियन ने मुद्दा उठाया कि ओएचपी में किसी ठेका श्रमिक को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है और उनका बोनस राशि भी नहीं दिया गया है। श्रमिक बोनस या न्यूनतम वेतन मांगे तो उन्हें काम से निकल दिया जाता है। श्रमिकों को सेफ्टी समान भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना होने के आशंका बढ़ गई है।

मुख्य महाप्रबंधक श्री पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के बारे में समाधान करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, टी. दिलेश्वर राव, शिवबहादुर सिंह, धनंजय गिरी, पवन कुमार, विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION