Suchnaji

Coal India Foundation Day: 12 पुरस्कारों के साथ 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस अवार्ड्स में SECL ने लहराया परचम

Coal India Foundation Day:  12 पुरस्कारों के साथ 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस अवार्ड्स में  SECL ने लहराया परचम
  • विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत एवं कॉर्पोरेट श्रेणी में कंपनी को मिले सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। कोल इंडिया (Coal India) के 49वें स्थापना दिवस समारोह में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited)-एसईसीएल जोरदार प्रदर्शन करते हुए 12 अवार्ड्स जीतने में सफल रही है। कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता (Coal India Headquarters Kolkata) में आयोजित कोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल को पर्यावरण, सीएसआर, स्वच्छता, कोयला उत्पादन, स्टार-रेटिंग जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 6 कॉर्पोरेट अवार्ड्स एवं व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स से नवाजा गया।

EPS 95 उच्च पेंशन: CPF खाते से अब NRL के जरिए नहीं जाएगा EPFO को पैसा, बड़ी जीत

AD DESCRIPTION

उक्त अवार्ड्स कोलकाता में 2 सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए।  संध्या सत्र में एक भव्य समारोह मे एम नागाराजू, अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, विस्मिता तेज, अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, एवं पीएम प्रसाद कोल इंडिया चेयरमैन के करकमलों से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा पुरस्कार ग्रहण किए गए। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SECL ने दर्ज किया अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 MT कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड

कॉर्पोरेट अवार्ड्स श्रेणी में कंपनी को मिलने वाले पुरस्कारों में सीएसआर खर्च-प्रथम पुरस्कार, पर्यावरण प्रबंधन-द्वितीय पुरस्कार, स्वच्छता पखवाड़ा-द्वितीय पुरस्कार, उल्लेखनीय कोयला उत्पादन-गेवरा खदान, स्टार रेटिंग-बंगवार (यूजी) खदान-प्रथम पुरस्कार एवं स्टार रेटिंग-खैराहा (यूजी) खदान-तृतीय पुरस्कार शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड

इससे पहले समारोह के सुबह के सत्र में एम नागाराजू, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय भारत सरकार, एके दुबे, भूतपूर्व सचिव, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार एवं भूतपूर्व कोल इंडिया चेयरमैन, ज़ोहरा चटर्जी, कोल इंडिया की प्रथम महिला चेयरमैन, पीएम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया के आतिथ्य में एसईसीएल के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स दिए गए।

AITUC Foundation Day: 103 साल के संघर्षों को बोकारो में किया याद, पढ़िए क्या रहा खास

व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संजय मिश्रा, महाप्रबन्धक कुसमुंडा क्षेत्र, एसके मोहंती महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र, सीबी सिंह, महाप्रबंधक, विक्रय एवं विपणन-बेस्ट एचओडी अवार्ड, अमित सक्सेना, महाप्रबंधक, दीपका क्षेत्र–बेस्ट एरिया जीएम अवार्ड, विशेष योगदान के लिए आनंद बक्शी, उप-महाप्रबंधक (वित्त) एवं वैभव अग्रवाल, उप-प्रबन्धक (वित्त), सावित्री देवी, कनवेयर ऑपरेटर, शिवानी (यूजी) भटगांव क्षेत्र- बेस्ट महिला ऑपरेटर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP