कोल इंडिया न्यूज: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने दिखाया बड़ा दिल, ब्लड सेंटर को दी 169.26 लाख की सौगात

Coal India News: Western Coalfields Limited showed a big heart, gave a gift of Rs 169.26 lakh to the blood center
वेकोलि की सीएसआर पहल के अंतर्गत नागपुर के डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर को 169.26 लाख की चिकित्सा उपकरणों की सौगात।
  • डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर 1993 से विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत है। 
  • वेकोलि के इस सहयोग से स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर, नागपुर में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

डॉ. हेमंत शारद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), वेकोलि ने इन अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया। इस कार्य पर कुल ₹169.26 लाख की लागत आई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: नक्सलियों के गढ़ में दनदनाती थी गोलियां, आज दग रहे गोल, देशभर की पहुंची 36 टीमें

इस योगदान के तहत स्पेक्ट्रा ऑप्टिया एफेरेसिस सिस्टम (Spectra Optia Apheresis System), क्रायोफ्यूज सेंट्रीफ्यूज (CryoFuge Centrifuge) और एवोलिस 4 प्लेट एलिसा प्रोसेसर (Evolis 4 Plate ELISA Processor) जैसे उन्नत उपकरण डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर को उपलब्ध कराए गए हैं। यह उपकरण थैलेसीमिया, सिकल सेल तथा अन्य गंभीर बीमारियों में कारगर सिद्ध होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र और अक्षय पात्र फाउंडेशन में मिड डे मील समझौता, दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल के 25,000 बच्चों का भरेगा पेट

इस अवसर पर उपस्थितों से संवाद करते हुए डॉ. पांडे ने कहा कि वेकोलि कोयला उत्पादन के साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति भी प्रतिबद्ध है। सीएसआर के अंतर्गत हम सेवा भाव से, उत्कृष्टता के साथ, समाज के लिए कार्य करते हैं। यह पहल हमारी उसी सोच का प्रतीक है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे आरएसपी

डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर 1993 से विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत है। वेकोलि के इस सहयोग से समाज के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की ओर निश्चित ही एक सकारात्मक कदम बढ़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण