
- डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर 1993 से विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत है।
- वेकोलि के इस सहयोग से स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर, नागपुर में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए है।
डॉ. हेमंत शारद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), वेकोलि ने इन अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया। इस कार्य पर कुल ₹169.26 लाख की लागत आई है।
इस योगदान के तहत स्पेक्ट्रा ऑप्टिया एफेरेसिस सिस्टम (Spectra Optia Apheresis System), क्रायोफ्यूज सेंट्रीफ्यूज (CryoFuge Centrifuge) और एवोलिस 4 प्लेट एलिसा प्रोसेसर (Evolis 4 Plate ELISA Processor) जैसे उन्नत उपकरण डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर को उपलब्ध कराए गए हैं। यह उपकरण थैलेसीमिया, सिकल सेल तथा अन्य गंभीर बीमारियों में कारगर सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर उपस्थितों से संवाद करते हुए डॉ. पांडे ने कहा कि वेकोलि कोयला उत्पादन के साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति भी प्रतिबद्ध है। सीएसआर के अंतर्गत हम सेवा भाव से, उत्कृष्टता के साथ, समाज के लिए कार्य करते हैं। यह पहल हमारी उसी सोच का प्रतीक है।
डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर 1993 से विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत है। वेकोलि के इस सहयोग से समाज के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की ओर निश्चित ही एक सकारात्मक कदम बढ़ा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण