Suchnaji

SEFI चेयरमैन व BSP OA अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर के परिवार में शोक, अंतिम संस्कार अब दोपहर 3.30 बजे

SEFI चेयरमैन व BSP OA अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर के परिवार में शोक, अंतिम संस्कार अब दोपहर 3.30 बजे

अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे किया जाना था। दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executive Federation of India-SAFE) के चेयरमैन और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (President Narendra Kumar Banchhor) के परिवार से दुखद खबर है। उनके साले सौरभ धुरंधर का दुखद निधन हो गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो

अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे किया जाना था, जिसका समय अब परिवर्तित किया गया है।  दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण की जाएगी। इसलिए दोपहर 2 बजे के बजाय 3.30 बजे मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी जाएगी।

कातुलबोर्ड सड़क 3 भिलाई निवासी सौरभ धुरंधर की उम्र 48 वर्ष थी। हृदयाघात के कारण पुणे में आकस्मिक निधन हो गया है। वे स्व. युगल किशोर धुरंधर एवं लक्ष्मी धुरंधर के पुत्र और सीमा धुरंधर के पति, देवेश तथा श्रीया के पिता थे। शुभा बंछोर के भाई एवं नरेंद्र बंछोर के साले थे।

ये खबर भी पढ़ें : HazAn Competition में Bhilai Steel Plant का दबदबा, SAIL ISP, RSP, SSP भी जीता

पूर्व कार्यक्रम के तहत उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे होना था। अब परिवर्तित समय के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी परविंदर सिंह के मुताबिक नरेन्द्र कुमार बंछोर (सेफी चेयरमैन एवं जीएम-मार्स) के साले सौरभ धुरंधर तथा शुभा बंछोर (जीएम, मार्केटिंग एवं बीपी) के भाई के निधन से हर कोई शोक में है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि की ताज़ा खबर: 15 हजार से ज्यादा सैलरी नहीं है रोड़ा, दो जगह से एक साथ ऐसे बनें EPFO मेंबर

इस कठिन समय में ईश्वर सभी परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करें। ओए-बीएसपी उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: आपके परिवार को कहां से मिलेगा लाखों का बीमा, जानिए