- ब्लास्ट फर्नेस से मेसर्स मैप एनर्जी के कमल किशोर एवं शिवकांत दलइ की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सेफ्टी प्रोटोकॉल्स, एसओपी, एसएमपी तथा अन्य सुरक्षा मानकों के प्रति उनकी जानकारी को समृद्ध करने के उद्देश्य से एक क्रॉस-ज़ोनल सेफ्टी अवेयरनेस क्विज़ का आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%
‘ईडी (वर्क्स) इंटर-ज़ोनल ट्रॉफी’ के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में स्टील ज़ोन, आयरन ज़ोन, मिल्स ज़ोन एवं मिसलेनियस ज़ोन सहित संयंत्र के सभी पाँच ज़ोन के ठेका श्रमिक भाग ले रहे हैं। इस पहल का संचालन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जबकि विभिन्न ज़ोन के मुख्य महाप्रबंधकों के नेतृत्व में क्विज़ को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
इस बहु-चरणीय प्रतियोगिता की शुरुआत शॉप एवं विभाग स्तर पर प्राथमिक दौर से हुई, जिसके पश्चात इंट्रा-ज़ोनल स्तर पर चयनित टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा कराई गई। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी शामिल थे।
इंट्रा-ज़ोनल राउंड के प्रारंभिक चरण में प्रतिभागियों ने 50 प्रश्नों की लिखित परीक्षा दी, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था। इसके उपरांत मौखिक प्रश्नोत्तरी राउंड भी आयोजित किया गया। प्रत्येक ज़ोन से तीन टीमों का चयन किया गया है, जो आगामी 21 मई 2025 को आयोजित होने वाले संयंत्र स्तरीय इंटर-ज़ोनल फाइनल राउंड में भाग लेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें
15 और 16 मई 2025 को आयरन ज़ोन और मिल्स ज़ोन के इंट्रा-ज़ोनल क्विज़ राउंड क्रमशः बीएफ-8 और बीआरएम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किए गए। दोनों आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन), तापस दासगुप्ता उपस्थित रहे। आयरन ज़ोन की प्रतियोगिता में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज) राजीव पाण्डेय तथा मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: इसी साल से नए विधानसभा में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के विधायक, डेडलाइन तय
वहीं मिल्स ज़ोन की प्रतियोगिता में मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम) तीर्थंकर दस्तीदार, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) एम.के. गोयल एवं मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आयोजन का समन्वय महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज़ द्वारा किया जा रहा है।
आयरन ज़ोन की प्रतियोगिता में ब्लास्ट फर्नेस से मेसर्स मैप एनर्जी के कमल किशोर एवं शिवकांत दलइ की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान सीओ एवं सीसीडी विभाग से मेसर्स धीरज ट्रेडर्स के हरीशंकर तथा मेसर्स सरकार एंटरप्राइजेज के असीम खान की टीम को प्राप्त हुआ। ब्लास्ट फर्नेस से ही मेसर्स टीआरएलके के अमन सिद्दीकी एवं मेसर्स शैलजा एंटरप्राइजेज के कैलाश सिंह की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मिल्स ज़ोन की प्रतियोगिता में यूआरएम से मेसर्स एसकेएफ इंडिया के राहुल एवं पंकज की टीम प्रथम स्थान पर रही। बीआरएम से मेसर्स वोल्टास के पीयूष एवं श्री कुणाल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आरएसएम से मेसर्स बीएमसी एग्जीक्यूटर्स के श्री लोकेनाथ एवं श्री ससिचंद की टीम तीसरे स्थान पर रही।
सभी उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल को ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया और विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्विज़ प्रतियोगिता संयंत्र में कार्यरत प्रत्येक कर्मी को यह प्रेरणा देती है कि वह सुरक्षा को केवल एक नियम के रूप में नहीं, बल्कि जीवनशैली के रूप में आत्मसात करें।