
- उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा भिलाई नगर/दुर्ग आएंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा 1 मार्च को दुर्ग-भिलाई में रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 1 मार्च को रायपुर से प्रातः 09 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर पहुंचेंगे और यहां आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।
गृह मंत्री विजय शर्मा प्रातः 10.30 बजे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10.45 बजे नगर निगम परिसर दुर्ग पहुंचेंगे और यहां आयोजित नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा दोपहर 12 बजे नगर निगम परिसर दुर्ग से कार द्वारा सहसपुर लोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे।