
प्रतिनिधिमंडल की ईडी वर्क्स राकेश कुमार से सौजन्य मुलाकात।
करियर ग्रोथ व प्रमोशन से वंचित डिप्लोमा इंजीनियर्स पर हुई चर्चा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स के कॅरियर ग्रोथ और रुके प्रमोशन का मुद्दा ईडी वर्क्स राकेश कुमार के सामने उठा। पदाधिकारियों ने मुलाकात के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर ग्रोथ, उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर तथा जिनका प्रमोशन रुका हुआ है, उन्हें बहाल करने को लेकर गहन चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब
ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने चर्चा के दौरान बताया कि वे एथिकल स्टील बनाने के विजन पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें सेफ्टी, हाउसकीपिंग, टेक्नोलॉजिकल डिसिप्लिन और कर्मचारियों की खुशहाली को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती कर्मचारियों की दक्षता और संतुष्टि पर निर्भर करती है, इसलिए प्रबंधन हमेशा डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर ग्रोथ और उनकी जिम्मेदारियों में विस्तार के लिए प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेगा।
इस अवसर पर राकेश कुमार ने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि सबके चेहरों पर खुशी रहे। उनकी स्थिति पर विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों के विकास और संगठन के लक्ष्यों को एक साथ आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।