Suchnaji

दुर्ग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे अब नई जिम्मेदारी में, संभाला विशेष सचिव का कामकाज

दुर्ग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे अब नई जिम्मेदारी में, संभाला विशेष सचिव का कामकाज
  • डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। आवास एवं पर्यावरण तथा वाणिज्य कर आबकारी विभाग (Housing and Environment and Commercial Tax Excise Department) के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर महादेव कावरे ने सोमवार को मंत्रालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर वेल्फेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ (Dr. Ambedkar Welfare Society Chhattisgarh ) की ओर से महादेव कावरे (Mahadev Kavare) को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही मंत्रालय में उनके विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी श्री कावरे से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्री कावरे दुर्ग संभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी आदेश के तहत उन्हें विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग (Department of Housing and Environment ) के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आयुक्त आबकारी और नगर एवं ग्राम निवेश तथा प्रबंध संचालक (Commissioner Excise and Town and Country Investment and Managing Director), छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड (Chhattisgarh State Marketing Corporation Limited ) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

बता दें महादेव कावरे काफी सक्रिय संभाग आयुक्त रहे। दुर्ग जिले में लगातार निरीक्षण और छापेमारी (Inspection and Raid) की वजह से विभागों में हड़कंप मचा रहता था। विभागीय अधिकारियों पर सीधी नजर होने से कामकाज में भी तेजी देखी गई। साथ ही समय पर न पहुंचे वाले सरकारी कर्मचारी और चिकित्सकों पर काफी एक्शन भी लिया। अब नई जिम्मेदारी में वह नजर आएंगे।