कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन भी कहीं जुमला तो नहीं…

Employee Pension Scheme 1995: Is EPS 95 minimum pension also a mere slogan?
2014 का 3000+डीए जिसकी वैल्यू 7500+डीए हो गई है। एनएसी अध्यक्ष अशोक राउत 8 साल से आंदोलन कर रहे हैं।
  • पेंशनभोगी ने कटाक्ष करते हुए कहा-मोदी जी के गरीब सांसद का साधारण वेतन 1 लाख और पेंशन 25000।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं। पेंशनर्स कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार सवाल दाग रहे हैं। एक पेंशनभोगी मेहंगा सिंह ने कहा-क्या मोदी ने ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) को 15/01/14 को उनकी पेंशन 3000+डीए करने का वादा किया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension को लेकर EPFO आफिस पहुंचे BSP के ईडी फाइनेंस, भविष्य निधि आयुक्त से मंथन

लेकिन, आज तक इसका लाभ नहीं मिला। 2014 का 3000+डीए जिसकी वैल्यू 7500+डीए हो गई है। एनएसी अध्यक्ष अशोक राउत 8 साल से आंदोलन कर रहे हैं। बुलधना (महाराष्ट्र) में 24 घंटे क्रमिक आंदोलन भी चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी

मंत्री डाक्टर मंसुख मांडविया ने एनएसी को 31/07/24 को आंदोलन न करने के लिए मना लिया था। महीनों निकल गए। 10/12/24 का आंदोलन भी मांडविया के आश्वासन देने के कारण रद्द हो गया, लेकिन 3 महीने फिर निकल गए। और सांसदों की सैलरी, पेंशन पर फैसले होते रहे। पेंशनभोगियों से किए वादे जुमले हो गए। एनएसी 24/03/25 से फिर आंदोलन करने के लिए मजबूर है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

2005 से एक ईपीएस 95 पेंशनभोगी (69 वर्ष) की पेंशन 796 रुपए है, जिस में डीए नहीं है। यानि ये पेंशन कभी बढ़ती नहीं है। मोदी जी के गरीब सांसद का साधारण वेतन 1 लाख और पेंशन 25000। EPS-95 वाला तो अपनी बीवी के साथ 526, 685, 796 या 938 में महीना भर गुजार रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी