Suchnaji

Engineer’s Day: बीएसपी ओए ने विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट संग देश में दिए योगदान पर डॉ. मोक्षगुंडम को किया याद

Engineer’s Day: बीएसपी ओए ने विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट संग देश में दिए योगदान पर डॉ. मोक्षगुंडम को किया याद
  • बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रगति भवन में अभियंता दिवस मनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने भारत रत्न से सम्मानित डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के अवसर पर प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई (Civic Center Bhilai) में अभियंता दिवस (Engineer’s Day) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL और Coal India अधिकारियों के घर विजिलेंस के नाम पर फिल्मी स्टाइल में 3 महीने में सोना लूट की तीसरी वारदात, Same Pattern

AD DESCRIPTION

सेफी चेयरमैन (SEFI Chairman)ओए अध्यक्ष (OA President) एनके बन्छोर (NK Banchhor) ने भारत रत्न से सम्मानित डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वी.आई.एस.एल. जो वर्तमान में सेल की इकाई है, उसे लगाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आधुनिक भारत ने तकनीकी क्षेत्र में उन्नति की जो इमारत खड़ी की उसकी नींव डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने कृष्णाराज सागर बांध, मैसूर और जल संसाधन के प्रबंधन हेतु खड़कवासला रिजरवायर, हैदराबाद के लिए बाढ़ प्रबंधन प्रणाली की अभिकल्पना एवं निर्माण किया।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP ने 65.11 एकड़ जमीन और 389 मकानों से खदेड़ा कब्जेदारों को, एक्शन रहेगा जारी

उन्होंने तत्कालीन भारत को विश्व में हो रहे तकनीकी बदलाव के साथ कदम ताल मिलाने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा अभियांत्रिकी के क्षेत्र में जो कार्य किए गए हैं वे आज भी सभी अभियंताओं (Engineers) को प्रेरणा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Exclusive News: EPS 95 हायर पेंशन में EPFO जोड़ चुका है चक्रवृद्धि ब्याज, अब 12 लाख नहीं 4 से 6 लाख करें जमा

कार्यक्रम का संचालन ओए महासचिव परविंदर सिंह (OA General Secretary Parvinder Singh)  ने किया। कार्यक्रम में ओए कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा जोनल प्रतिनिधियों में अजय कुमार, रेमी थामस, निखिल पेठे, अखिलेश मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, जी. प्रदीप कुमार, तुषार सिंह, शोवन घोष, अजय चौरसिया, सुरेश चंद्र साहु, जेपी शर्मा, डी सामन्ता, निमेश कुमार गुप्ता, पीएस सेन, श्रेया सेनगुप्ता, विवेक गुप्ता संजय तिवारी, एसआर साहू, आशीष गेन्द्र, डीपीएस बरार, एसके बोरकर, एमएआर शरीफ, राकेश सिंह ठाकुर, अभिषेक कोचर, विरेन्द्र सिंह, जीएस कुमार, मिलिंद बंसोड़, ओमन टेटे, राजेन्द्र मंत्री सहित अधिक संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  NMDC को मिला इनोवेटिव HR प्रैक्टिसेज अवार्ड के साथ बेस्ट आर्गनाइजेशन का पुरस्कार