Suchnaji

EPFO ने EPS 95 हायर पेंशन के लिए फॉर्मूला A और C किया मर्ज, पढ़िए डिटेल

EPFO ने EPS 95 हायर पेंशन के लिए फॉर्मूला A और C किया मर्ज, पढ़िए डिटेल
  • 16 नवंबर 1995 से 31 अगस्त 2014 तक के दिन को फॉर्मूला C में मर्ज किया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 हायर पेंशन के लिए ईपीएफओ (EPFO) ने जो फॉर्मूला बनाया था, उसमें बदलाव किया गया है। बदलाव से पेंशनर्स (Pensioners) को अधिक लाभ मिलने वाला है। पहले के फॉर्मूले को मर्ज किया गया है, जिससे गणना करना भी आसान हो गया है। साथ ही अधिक एरियर का भी रास्ता खुल गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत

AD DESCRIPTION

ईपीएफओ (EPFO) ने पूर्व में पेंशन गणना के लिए 4 फॉर्मूला तय किया था। A, B, C और D फॉर्मूला था। अब ए और सी को मर्ज कर दिया गया है। पहले नंबर ऑफ डे दो पार्ट में था। अब एक ही पार्ट् में शामिल हो गया है। 16 नवंबर 1995 से 31 अगस्त 2014 तक के दिन को फॉर्मूला C में मर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

पेंशनेबल सैलरी और 2 साल का बोनस

पेंशनेबल सैलरी (pensionable salary) के लिए सर्विस के आखिरी के 60 माह के वेतन का औसत लिया जाता है। जिस तारीख को 58 साल पूरा हो रहा है, वहां से पहले 60 माह का औसत बेसिक-डीए पेंशनेबल सैलरी के रूप में लिया जाएगा। 2 साल के बोनस के मामले में पहले, जिधर सर्विस ज्यादा थी, उधर की औसत सैलरी ले रहे थे। अब आखिरी के 60 माह के वेतन के औसत पर ही बोनस यानी वेटेज मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  CM  विष्णु देव का बड़ा तोहफा, सुंदर और विकसित जशपुर बनाने तैयार होगा मास्टर प्लान

जानिए EPS 95 फॉर्मूला A और C में क्या है

फॉर्मूला A: पेंशनेबल सैलरी को पेंशनेबल सर्विस (Upto 31-08-2014) से गुणा करके 25550 (70 गुणे 365) से भाग देना।
फॉर्मूला C:  पेंशनेबल सैलरी को पेंशनेबल सर्विस (After 31-08-2014) से गुणा करके 25550 (70 गुणे 365) से भाग देना।

ये खबर भी पढ़ें :  PF एडवांस अब नहीं, EPFO ने बंद की ये सुविधा, SOP जारी

EPS 95 उच्च पेंशन फॉर्मूला A और C मर्ज करने से ये फायदे

-सीटू भिलाई के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी के मुताबिक EPS 95 उच्च पेंशन (Higher Pension) फॉर्मूला A और C मर्ज करने से कई फायदे पेंशनर्स को होंगे।

-सबसे बड़ा फायदा यह है कि दिनों की संख्या बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 न्यूनतम पेंशन के सूत्र में संशोधन की दरकार, सुनो सरकार

-आखिरी के 60 माह के औसत वेतन लेने से पेंशन बढ़ जाएगी।

-पेंशनर्स को अधिक एरियर का लाभ मिल सकेगा।

-2020, 21, 22 में जिनका 58 साल हुआ, उनको बढ़ी पेंशन और एरियर का लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95: Higher Pension, ईपीएस 95 संघर्ष समितियां, आश्वासन और मोदी की गारंटी कहां तक